Move to Jagran APP

Lok Sabha Election 2019 : अगले पांच साल में संगम नगरी में मेट्रो लीजिए

भाजपा प्रत्याशी डॉ.रीता बहुगुणा जोशी और फूलपुर की प्रत्याशी केशरी देवी पटेल के समर्थन में आयोजित व्यापारी सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि संगम शहर की पहचान है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Tue, 07 May 2019 11:12 PM (IST)Updated: Tue, 07 May 2019 11:12 PM (IST)
Lok Sabha Election 2019 :  अगले पांच साल में संगम नगरी में मेट्रो लीजिए
Lok Sabha Election 2019 : अगले पांच साल में संगम नगरी में मेट्रो लीजिए

प्रयागराज : रेल, कोयला एवं केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को राष्ट्रवाद के साथ ही विकास कार्यों पर पार्टी के लिए वोट मांगा। कहा कि भाजपा की केंद्र और राज्य सरकारों ने विकास कार्यों की झड़ी लगा दी है। आगे भी कार्य कराए जाएंगे। सरकार बनी तो अगले पांच साल में प्रयागराज में भी मेट्रो चलेगी। पूर्वांचल एक्सप्रेस प्रयागराज से लिंक होगा। यह भी कहा कि व्यापारियों को उनकी सरकार ने सुरक्षित माहौल दिया है जबकि सपा और बसपा की सरकारों में कारोबारियों की आए दिन हत्या तक कर दी जाती थी।

loksabha election banner

मुट्ठीगंज स्थित गाजीगंज मंडी में इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी डॉ.रीता बहुगुणा जोशी और फूलपुर की प्रत्याशी केशरी देवी पटेल के समर्थन में आयोजित व्यापारी सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री गोयल ने कहा कि गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम से ही प्रयाग की पहचान है। इसीलिए नमामि गंगे के तहत दो सौ करोड़ से दो एसटीपी लगाए गए और 1670 करोड़ रुपये के कार्य शहर में शुरू कराए गए, जिससे गंगा पूरी तरह से निर्मल और अविरल हो सकें। उन्होंने कहा कि छह सौ किमी गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए सरकार ने 36 हजार करोड़ रुपये मंजूर किया है। प्रयागराज को स्मार्ट सिटी में शामिल किया। कुंभ के सफल आयोजन तथा इसके तहत शहर में कराए कार्यों का भी उन्होंने उल्लेख किया। अक्षयवट व सरस्वती कूप को खोले जाने की भी चर्चा की। बाणसागर नहर परियोजना के साथ ही उन्होंने कई अन्य योजनाओं को गिनाया। कहा कि प्रयागराज में 22 ट्रेन बढ़ाई गई हैं और कई के स्टापेज बढ़ाए गए हैं। वह खुद वंदेमातरम लेकर प्रयागराज पहुंचे थे। बोले, प्रयागराज में भी मेट्रो चाहिए। अगले पांच साल में संगमनगरी में भी उनकी सरकार मेट्रो चलवा देगी। कहा कि केंद्र ने सौ लाख करोड़ का निवेश बुनियादी सुविधाओं पर करने जा रही है। इसमें 25 लाख करोड़ कृषि क्षेत्र में निवेश होगा। इससे व्यापारियों का भी व्यापार बढ़ेगा। गोयल ने कहा कि पहले भारत एक कमजोर अर्थव्यवस्था वाला देश था। पीएम मोदी ने देश को विश्व का सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था वाले देशों की सूची में छठें स्थान पर खड़ा किया। 

सम्मेलन के आयोजक नागरिक उड्डयन मंत्री नंदगोपाल गुप्त नंदी ने कहा कि सपा-बसपा गठबंधन स्वार्थी है जबकि पीएम नरेंद्र मोदी देश के सारथी हैं। उन्होंने ढोकलाम, पुलवामा और सर्जिकल व एयर स्ट्राइक की भी बात की। इलाहाबाद और फूलपुर की प्रत्याशियों के साथ ही महापौर अभिलाषा गुप्ता ने भी सभा को संबोधित किया। संचालन आशीष गुप्ता ने किया। वैद्यनाथ के एमडी व झांसी के प्रत्याशी अनुराग शर्मा, विजय अरोड़ा, सतीश केशरवानी, इंदर मध्यान्ह, सुशील खरबंदा, सुबोध सिंह, अवधेश त्रिपाठी मौजूद रहे। 

सहारनपुर में डर गए थे मंत्री गोयल 

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सपा शासन काल में व्यापारियों की हालत को भी बताया। कहा कि वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में वह प्रचार को आए थे। लखनऊ में पहुंचे तो पता चला कि एक व्यापारी की हत्या हो गई। मुरादाबाद पहुंचे तो व्यापारी व उनके परिवार के एक सदस्य का मर्डर हो गया। सहारनपुर पहुंचे तो वहां भी एक दुग्ध व्यापारी का कत्ल हो गया। वह सहारनपुर से दिल्ली जा रहे थे, रास्ते में पुलिस एस्कोर्ट उन्हें छोड़कर चली गई। उन्हें भी तब भय लगा था कि वह दिल्ली सुरक्षित पहुंच पाएंगे कि नहीं। कहा कि अब योगी की सरकार आई तो प्रदेश में कानून-व्यवस्था दुरुस्त हुई। अब अपराधी जेल में हैं। वे बेल नहीं लेना चाहते।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.