Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    VIDEO: ममता का मोदी पर विवादित बयान, कहा- उन्हें लोकतंत्र का थप्पड़ लगाना चाहती हूं

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Tue, 07 May 2019 06:34 PM (IST)

    ममता बनर्जी ने कहा कि पीएम मोदी जब पश्चिम बंगाल में अाते हैं और टोलाबाजी का बयान देते है तो मैं उन्हें लोकतंत्र का थप्पड़ लगाना चाहती हूं।

    VIDEO: ममता का मोदी पर विवादित बयान, कहा- उन्हें लोकतंत्र का थप्पड़ लगाना चाहती हूं

    कोलकाता (एएनआई)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को एक बार फिर पीएम मोदी को  लेकर विवादित बयान दिया। ममता बनर्जी ने कहा कि पीएम मोदी जब पश्चिम बंगाल में अाते हैं और टोलाबाजी का बयान देते है तो मैं उन्हें लोकतंत्र का थप्पड़ लगाना चाहती हूं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में एक जनसभा में ममता बनर्जी ने टीएमसी सरकार की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि क्या पीएम मोदी पुरुलिया के आदिवासी गांवों के बारे में जानते हैं? अब तक यहां 300 आईटीआई कॉलेज बनवाए जा चुके हैं। दिल्ली में मोदी 5 साल से हैं। मैंने बहुत संघर्ष किया है। मैं खुद को बेचकर राजनीति नहीं करती। मैं मोदी से नहीं डरती, क्योंकि मैं इस तरह की ही जिंदगी जीती हूं।

    ममता ने आगे कहा कि  मोदी जैसा झूठा मैंने आज तक नहीं देखा। असम में 22 लाख बंगालियों के नाम काट दिए गए। महाराष्ट्र और यूपी से बिहारियों को खदेड़ दिया गया। अब वह बंगाल में भी एनआरसी की बात करते हैं। ममता ने कहा कि  प्राकृतिक आपदा और बाढ़ के समय मोदी बंगाल नहीं आते। केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए ममता ने कहा कि 12 हजार किसान आत्महत्या कर चुके हैं। यूपी का चमड़ा कारोबार बंगाल में आ गया है। 

    बांकुड़ा में ममता ने मोदी को बताया दंगाई
    इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बांकुड़ा में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। इस बार बांकुड़ा संसदीय क्षेत्र के रानीबांध में पार्टी प्रत्याशी सुब्रत मुखर्जी के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मोदी को दंगाई करार दिया। उन्होंने कहा कि मोदी झूठ बोलते हैं। झूठ की राजनीति कर केंद्र की सत्ता में बने रहना चाहते हैं। कहते हैं कि बंगाल में लोगों को दुर्गापूजा नहीं करने दी जाती है, लेकिन असलियत यह है कि मोदी मां दुर्गा के स्वरूप को ही नहीं समझते। न ही बंगाल की संस्कृति से अवगत हैं।

    उन्होंने तो केवल बांटने की राजनीति की है। कभी हिंदू-मुसलमान के नाम पर तो कभी जाति के आधार पर लोगों को बांटकर अपनी रोटियां सेंकते रहे हैं। लेकिन, उनकी यह चाल बंगाल में कामयाब नहीं होगी। चुनाव के बाद तो मैं उन्हें इसी बांकुड़ा की लाल मिट्टी से लड्डू बना कर खिलाऊंगी। उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा लोगों का खून बहाने का काम कर रही है। लेकिन, अबकी देश व बंगाल की जनता दंगेबाज मोदी को सिरे से खारिज कर केंद्र की सत्ता से बेदखल करने जा रही है।

    मोदी राज में किसान बिलखते रहे दिल्ली भी गए, बावजूद इसके मोदी ने उनकी एक नहीं सुनी। पूरे देश में करीब 12 हजार कृषकों ने खुदकशी कर ली, फिर भी मोदी को किसानों की पीड़ा समझ में नहीं आई। पिछले आम चुनाव के दौरान मोदी ने 15 लाख रुपये प्रत्येक भारतीय को देने की बात कही थी, लेकिन बाद में उसे चुनावी जुमला करार दे देश की जनता को छला गया। खैर, न अच्छे दिन आए और न ही केंद्र की मोदी सरकार ने कोई काम किया। पिछले पांच सालों तक केवल विदेश यात्राओं में व्यस्त रहने वाले मोदी को एक बार फिर चुनाव के दौरान जनता की याद आई है। लेकिन अब न ही बंगाल और न ही देश की जनता उन्हें वोट देने वाली है।

    इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ गद्दार भाजपा के समर्थन में मतदान करवाने के लिए रुपये लिए घूम रहे हैं। 

     

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप