Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Loksabha Election 2019 : सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में 11 को नामांकन करेंगी स्मृति ईरानी, अमेठी पहुंची

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Tue, 09 Apr 2019 02:32 PM (IST)

    अमेठी में आज स्मृति ईरानी गौरीगंज के इंटर कालेज मैदान में भाजपा की जन प्रतिनिधि गोष्ठी को संबोधित करेंगी। इसमें पंचायत प्रतिनिध रहेंगे। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Loksabha Election 2019 : सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में 11 को नामांकन करेंगी स्मृति ईरानी, अमेठी पहुंची

    अमेठी, जेएनएन। लोकसभा चुनाव 2019 में अमेठी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ मैदान में उतरीं केंद्रीय मंत्री आज पंचायत सम्मेलन करेंगी। कल अमेठी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नामांकन करने के बाद स्मृति ईरानी 11 को अपना नामांकन करेंगी। 11 को ही सोनिया गांधी रायबरेली से नामांकन दाखिल करेंगी। स्मृति ईरानी आज से 11 की शाम तक अमेठी में ही रहेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेठी में आज स्मृति ईरानी गौरीगंज के इंटर कालेज मैदान में भाजपा की जन प्रतिनिधि गोष्ठी को संबोधित करेंगी। इसमें पंचायत प्रतिनिध रहेंगे। लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर आज लैंड करने के बाद स्मृति ईरानी सड़क मार्ग से अमेठी पहुंची। गौरीगंज में गोष्ठी से पहले वह भाजपा के स्थानीय नेताओं से भी मिली हैं।

    केंद्रीय मंत्री व अमेठी से भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी 11 अप्रैल को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही कई मंत्रियों के शामिल होने की संभावनाएं हैं। नामांकन को लेकर कार्यकर्ता तैयारियों में जुट गए हैं। पांचवें चरण के लिए आगामी दस अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है। 11 अप्रैल को भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। इससे पहले वह मिश्रौली गांव स्थित भाजपा कार्यालय के बगल बूढऩ माता धाम पर हवन पूजन करेंगी। यहां से उनका जुलूस निकलेगा। स्मृति ईरानी रोड शो करते हुए कलेक्टे्रट पहुंचेंगी। इस दौरान कई जगहों पर उनके स्वागत की तैयारियां भी की गई हैं। इससे पहले नामांकन की तिथि 17 अप्रैल प्रस्तावित थी। अब इसे 11 अप्रैल तय किया गया है।

    भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी ने बताया कि रोड शो में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कैबिनेट मंत्री राजेंद्र सिंह उर्फ मोती सिंह, प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा, राज्यमंत्री सुरेश पासी के साथ ही कई अन्य लोग भी मौजूद रहेंगे।