Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Loksabha Election 2019: पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से शालिनी यादव लड़ेंगी चुनाव, जानते हैं उनके बारे में

    By Vineet SharanEdited By:
    Updated: Tue, 23 Apr 2019 04:06 PM (IST)

    वाराणसी से मेयर का चुनाव लड़ चुकीं शालिनी सोमवार शाम सपा में शामिल होने के कुछ ही देर बाद गठबंधन की प्रत्याशी घोषित हो गईं। आइए जानते हैं कौन हैं शालिनी यादव।

    Loksabha Election 2019: पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से शालिनी यादव लड़ेंगी चुनाव, जानते हैं उनके बारे में

    नई दिल्ली, जेएनएन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुकाबले सपा ने शालिनी यादव को मैदान में उतारा है। शालिनी सोमवार शाम सपा में शामिल होने के कुछ ही देर बाद गठबंधन की प्रत्याशी घोषित हो गईं। आइए जानते हैं कौन हैं शालिनी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी से मेयर का चुनाव लड़ चुकी हैं

    शालिनी वाराणसी से मेयर का चुनाव भी लड़ चुकीं हैं। हालांकि वह भाजपा प्रत्याशी से यह चुनाव हार गई थीं, लेकिन वह दूसरे स्थान पर रही थीं। शालिनी पेशे से फैशन डिजाइनर हैं। गाजीपुर की रहने वाली शालिनी ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से इंग्लिश से बीए ऑनर्स किया। इसके बाद उन्होंने फैशन डिजाइनिंग में डिप्लोमा किया। शालिनी राजनीति में बहुत ज्यादा सक्रिय नहीं है। पर उनके पति काफी पकड़ रखते हैं।

    दिग्गज कांग्रेस नेता की पुत्रवधू

    शालिनी कांग्रेस के कांग्रेस के दिग्गज नेता, पूर्व सांसद व राज्यसभा के पूर्व उप सभापति स्वर्गीय श्यामलाल यादव की पुत्रवधू हैं। उनकी शादी श्याम लाल के बेटे अरुण यादव के हुई है। एक समय में श्याम लाल को गांधी परिवार का करीबी माना जाता था। वह 1984 में वाराणसी लोकसभा सीट से सांसद चुने गए थे। इसके बाद राज्यसभा के सदस्य बने और 1988 में राजीव गांधी सरकार में केंद्रीय बने। श्याम लाल यादव राज्यसभा के डिप्टी चैयरमैन भी रह चुके हैं।

    प्रियंका गांधी भी लड़ सकती हैं चुनाव

    ज्ञात हो कि कांग्रेस हो कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी वाराणसी से चुनाव लड़ सकती हैं। वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बतौर कांग्रेसी प्रत्याशी चुनाव लड़ने के सवाल पर प्रियंका कह चुकी हैं कि पार्टी का जो निर्णय होगा, उसे स्वीकार करेंगी। वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर, भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी समेत कई दिग्गज नेता सांसद रह चुके हैं।