Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Narendra Modi in Saharanpur : साजिश अंदर हो या बाहर अब सीधा प्रहार होगा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नानौता में टीचर सुलेख विहार कालोनी के मैदान पर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा आपके विश्वास के कारण ही आज ईमानदार आश्वस्त हैं और भ्रष्टाचारी त्रस्त हैं।

    By Dharmendra PandeyEdited By: Updated: Fri, 05 Apr 2019 08:43 PM (IST)
    PM Narendra Modi in Saharanpur : साजिश अंदर हो या बाहर अब सीधा प्रहार होगा

    सहारनपुर ,जेएनएन। लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तापमान काफी बढ़ा दिया। अमरोहा के बाद सहारनपुर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने भाजपा विजय संकल्प सभा में विपक्ष पर जोरदार हमला बोला।

    चिलचिलाती धूप में पंडाल के पर्दों को चीरती सी 'मोदी-मोदी' की गूंज के बीच मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रवेश। भीड़ देखकर मुग्ध मोदी ने मुस्कुराते हुए माइक संभाला और राष्ट्रवाद को लेकर साफ किया कि साजिश देश के अंदर हो या सीमा पार, उसपर सीधा प्रहार किया जाएगा। उन्होंने दोनों हाथ उठाकर कहा, यह नए जमाने का भारत है, आतंकियों को घर में घुसकर मारेगा। अपने 35 मिनट के संबोधन में मोदी ने विपक्ष पर जमकर प्रहार किए। शुक्रवार को पूरी तरह सजे सियासी मंच पर मोदी सहारनपुर व कैराना लोकसभा सीटों के भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राक्षसों को बचाने का प्रयास

    नानौता में आयोजित विजय संकल्प रैली में मोदी ने सहारनपुर सीट के प्रत्याशी राघव लखनपाल व कैराना प्रत्याशी प्रदीप चौधरी का हाथ पकड़कर जनता से रूबरू कराया। इसके बाद मां शाकंभरी देवी का स्मरण करते हुए सहारनपुर को नए भारत के लिए लकी सीट बताया।

    सेना के शौर्य पर सीना ठोका

    मोदी ने स्वयं को देश-प्रदेश का चौकीदार बताया। फिर जनता से पूछा, सेना की ताकत व बलिदान की भावना पर भरोसा है कि नहीं। लंबी सांस लेकर कहा कि अफसोस विपक्ष को भरोसा नहीं है। चौ. चरण सिंह व बाबू हुकुम सिंह को सम्मान दिया, किंतु अजित सिंह व जयंत चौधरी पर कई तीर चलाए।

    बोटी-बोटी के जवाब में बेटा-बेटी

    मोदी ने विरोधियों पर मुजफ्फरनगर एवं सहारनपुर को संकीर्ण राजनीति की लैब बनाने की तोहमत दी। कहा कि अजित सिंह चौकीदार को तो गाली देते हैं, लेकिन दंगाइयों पर जुबान नहीं खुलती। संकेतों में बताया कि इस क्षेत्र में दलित बहन-बेटियों के साथ छेड़छाड़ करने वाले कौन थे? मायावती भूल सकती हैं...पर आप नहीं।

    बोटी-बोटी के बयान से कांग्रेस के इमरान मसूद को बैकफुट पर धकेलने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि यहीं कुछ लोग बोटी-बोटी करने की बात कहने वाले भी हैं जबकि हम बेटे-बेटियों का भविष्य संवारने व उसे सुरक्षित करने की बात करते हैं। मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से निजात दिलाने को भी नारी सम्मान से जोड़ा। कांग्रेस के घोषणा-पत्र पर कहा कि राक्षसी अपराध वालों को भी छोडऩे की पैरवी की गई है। कुंभ में सफाईकर्मियों के पैर धोने से मायावती के चिढऩे को उनकी टीस बताया। गन्ना बकाया भुगतान, इथेनाल उत्पादन बढ़ाने व रोजगार पर भी बात की।

    हुकुम सिंह को बताया किसान नेता, लिया मृगांका का नाम

    पीएम मोदी ने कहा कि बाबू हुकुम सिंह ने जिंदगीभर समाज की सेवा की है। वह एक किसान नेता थे। मेरी बहन मृगांका यहां बैठी है। लोग हुकुम सिंह के कामों को आगे बढ़ा रहे हैं। कहा कि किसानों के सम्मान के लिए हम पूरी तरह समर्पित हैं।

    चुनाव की विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें