Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Loksabha Election 2019 :समाजवादी पार्टी मैनपुरी सीट छोडऩे वाले सांसद तेज प्रताप को देगी तोहफा

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Tue, 02 Apr 2019 05:22 PM (IST)

    समाजवादी पार्टी मैनपुरी से अपने सांसद तेजप्रताप यादव के लिए प्रदेश में लोकसभा चुनाव क्षेत्र ढूंढ़ रही है। माना जा रहा है कि पार्टी इनको जौनपुर से उतार ...और पढ़ें

    Hero Image
    Loksabha Election 2019 :समाजवादी पार्टी मैनपुरी सीट छोडऩे वाले सांसद तेज प्रताप को देगी तोहफा

    लखनऊ, जेएनएन। समाजवादी पार्टी के सरंक्षक मुलायम सिंह यादव की खातिर मैनपुरी सीट छोडऩे वाले सांसद तेज प्रताप सिंह यादव उर्फ तेजू को तोहफा देगी। मैनपुरी से सांसद तेज प्रताप के लिए सुरक्षित सीट की खोज की जा रही है। माना जा रहा है कि पार्टी इनको जौनपुर से उतार सकती है। पारसनाथ यादव यहां से सांसद रह चुके हैं। तेज प्रताप के लिए बसपा कोटे की सीट जौनपुर को महराजगंज से बदला जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाजवादी पार्टी मैनपुरी से अपने सांसद तेजप्रताप यादव के लिए प्रदेश में लोकसभा चुनाव क्षेत्र ढूंढ़ रही है। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के कल मैनपुरी से नामांकन करने के बाद यह तय हो गया है कि तेज प्रताप इस बार अपनी मौजूदा सीट से चुनाव नहीं लड़ सकेंगे। माना जा रहा है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने चचेरे भाई को जौनपुर से मैदान में उतार सकते हैैं। बंटवारे में यह सीट बसपा के खाते में गई है। चर्चा है अखिलेश ने अपने हिस्से की महराजगंज सीट देकर जौनपुर सीट लेने के सिए बसपा अध्यक्ष मायावती से बात की है।

    मुलायम के भतीजे और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के दामाद तेजप्रताप यादव लोकसभा चुनाव 2014 में मुलायम की छोड़ी गई मैनपुरी सीट पर उपचुनाव में जीते थे। मुलायम ने पिछले लोकसभा चुनाव में मैनपुरी और आजमगढ़, दोनों सीटों से चुनाव लड़ा था। दोनों जगहों से जीतने के बाद उन्होंंने मैनपुरी सीट छोड़ दी थी।

    उपचुनाव हुए तो तेजप्रताप को संसद पहुंचाने के लिए उतार दिया गया और वह जीत भी गए। इस बार सपा ने मुलायम को मैनपुरी से लड़ाने का फैसला लिया है तो तेजप्रताप के लिए कोई और सीट तलाशी जाने लगी। कई समीकरणों के मुताबिक नेतृत्व को जौनपुर सीट ही मनमुताबिक लग रही है लेकिन, बाधा यह है कि यह सीट बसपा कोटे में गई 38 सीटों में शामिल है। पार्टी से जुड़े लोगों के मुताबिक इस बाधा को भी सपा व बसपा अध्यक्षों ने दूर कर लिया है, जिसकी घोषणा जल्द कर दी जाएगी। जौनपुर में छठे चरण में चुनाव होने हैैं, इसलिए फैसला करने के लिए सपा के पास अभी दो हप्ते से ज्यादा का समय है। पूर्वांचल की कुछ अन्य सीटों पर भी जातिगत समीकरण देखते हुए फेरबदल की बात चल रही है।