Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Loksabha Election 2019 :कांग्रेस ने 36 घंटे में बदला अमरोहा का प्रत्याशी, राशिद अल्वी की जगह सचिन चौधरी

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Mon, 25 Mar 2019 02:19 PM (IST)

    कांग्रेस से अमरोहा से चुनाव लडऩे में कतरा रहे वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी की जगह दूसरा प्रत्याशी घोषित कर दिया है। कांग्रेस ने राशिद अल्वी की जगह पर सचिन चौधरी को मौका दिया है।

    Loksabha Election 2019 :कांग्रेस ने 36 घंटे में बदला अमरोहा का प्रत्याशी, राशिद अल्वी की जगह सचिन चौधरी

    अमरोहा, जेएनएन। लोकसभा चुनाव 2019 में उत्तर प्रदेश में जोरदार मुकाबले में उतरी कांग्रेस से अमरोहा से चुनाव लडऩे में कतरा रहे वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी की जगह दूसरा प्रत्याशी घोषित कर दिया है। कांग्रेस ने 36 घंटे में ही राशिद अल्वी की जगह पर सचिन चौधरी को मौका दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोकसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच में ही पूर्व सांसद और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राशिद अल्वी ने अमरोहा में सक्रियता बढ़ा दी थी। वह अपने को कांग्रेस का प्रत्याशी भी बता रहे थे। 23 मार्च की रात को उनकी उम्मीदवारी घोषित भी कर दी गई, लेकिन करीब 36 घंटे बात ही उनका टिकट काटकर सचिन चौधरी को उम्मीदवार घोषित कर दिया गया। अमरोहा से गठबंधन प्रत्याशी के रूप में शफीकुर्रहमान बर्क का नाम सामने आने पर राशिद अल्वी ने यहां से चुनाव लडऩे में अनिच्छा जाहिर कर दी। इसके बाद हापुड़ के कल्याणपुर थाना बाबूगढ़ के गांव रनिया निवासी सचिन चौधरी को प्रत्याशी घोषित किया गया है। सचिन मौजूदा समय में नया मुरादाबाद में रहते हैं।

    लोकसभा चुनाव से पूर्व सचिन चौधरी ने अमरोहा लोकसभा क्षेत्र में हस्ताक्षर अभियान के जरिये अपनी सक्रियता बढ़ा दी थी। इस दौरान उन्होंने जिले में शौचालय घोटाला होने का आरोप लगाते हुए कलेक्ट्रेट पर कुछ दिन आमरण अनशन भी किया था। कांग्रेस के साथ ही वह यहां पर समाजवादी पार्टी के टिकट पर दावेदारी जता रहे थे, लेकिन सपा-बसपा गठबंधन के बाद जब अमरोहा सीट बसपा के खाते में चली गई तो वह कांग्रेस का टिकट हासिल करने की दौड़ में लग गए। कांग्रेस जिलाध्यक्ष चौधरी सुखराज सिंह ने भी पार्टी हाईकमान को संभावित प्रत्याशियों में राशिद अल्वी और सचिन चौधरी का नाम भेजा था। जिलाध्यक्ष ने बताया कि पार्टी हाईकमान ने अमरोहा लोकसभा क्षेत्र से सचिन चौधरी को प्रत्याशी घोषित कर दिया है। पार्टी के निर्देश पर सभी कार्यकर्ता सचिन को जोरदार तरीके से चुनाव लड़ाने के लिए तैयार हैं। 

    comedy show banner