Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Loksabha Election 2019 : करिश्माई रवि किशन- शिक्षा बीकॉम से हो गई इंटर, पांच वर्ष में उम्र बढ़ी सात साल

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Fri, 03 May 2019 03:24 PM (IST)

    गोरखपुर में रवि किशन के शैक्षिक योग्यता को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी के पास आपत्ति दर्ज कराई गई है अब जन्म तिथि को लेकर भी रवि किशन संदेह के घेरे में ...और पढ़ें

    Hero Image
    Loksabha Election 2019 : करिश्माई रवि किशन- शिक्षा बीकॉम से हो गई इंटर, पांच वर्ष में उम्र बढ़ी सात साल

    जौनपुर, जेएनएन। लोकसभा चुनाव 2019 में गोरखपुर से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी रवि किशन ने भोजपुरी फिल्मों में अपनी अलग छाप छोड़ी है। अब राजनीति में भी अलग पहचान बनाने वाले हैं। जौनपुर से 2009 में कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरने वाले रवि किशन के शैक्षिक प्रमाण पत्र के साथ अब आयु प्रमाण पत्र भी संदेह के घेरे में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर में उनके शैक्षिक योग्यता को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी के पास आपत्ति दर्ज कराई गई है, अब जन्म तिथि को लेकर भी रवि किशन संदेह के घेरे में हैं। गोरखपुर के जिला निर्वाचन अधिकारी ने रवि किशन के शैक्षिक योग्यता को लेकर निर्वाचन आयोग के पास मामला भेज दिया है।

    भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार रवि किशन ने 2014 के लोकसभा चुनाव में जब नामांकन दाखिल किया था, तब उम्र 44 वर्ष दिखाई थी। 2019 में जब नामांकन दाखिल किया है तो उम्र 51 वर्ष बता रहे हैं। दल बदलने के साथ ही लगता है कि उनकी उम्र में भी बदलाव हो गया है।

    'बॉलीवुड' में पांव जमाने के बाद 'भोजीवुड' में स्टार बन चुके रवि किशन ने देश की सर्वोच्च पंचायत में पहुंचने का ख्वाब संजो लिया है। अब पार्टी बदलकर लगातार दूसरी बार किस्मत आजमा रहे 64-गोरखपुर संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रवि किशन उर्फ रवींद्र श्याम नारायण शुक्ला की आयु पांच वर्ष में सात वर्ष बढ़ गई तो शैक्षिक योग्यता घट गई। उनके दोनों चुनाव में नामांकन पत्र के साथ दिए गए हलफनामे में यह बड़ा गड़बड़झाला सामने आया है।

    रवि किशन लोकसभा चुनाव 2014 में 73-जौनपुर संसदीय सीट से कांग्रेस के टिकट पर मैदान में उतरे थे। बहुत जोर लगाने के बाद भी वह जमानत तक नहीं बचा सके थे। दो वर्ष में ही उनका कांग्रेस से मोह भंग हो गया और भगवा चोला धारण कर भाजपाई बन गए। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 'कृपापात्र' होने से उनकी परंपरागत सीट गोरखपुर से टिकट भी हथियाने में कामयाब हो गए।

    पिछले चुनाव में दिए गए हलफनामे में उन्होंने अपनी आयु 44 वर्ष और शिक्षा रिवजी कालेज ऑफ आर्ट साइंस एण्ड कॉमर्स रिजवी काम्प्लेक्स बांद्रा (वेस्ट), मुंबई से सत्र 1992-93 में बी. कॉम दर्शाई थी। इस बार गोरखपुर में हलफनामे में उन्होंने उम्र 51 वर्ष जबकि शिक्षा 1990 में इंटर दर्शाई है। कॉलेज एक ही है। अब गेंद एक मामले को लेकर निर्वाचन आयोग में है तो दूसरा मामला भी खुलेगा। 

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप