Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Loksabha Election 2019 : अखिलेश की आजमगढ़ की सभाएं निरस्त, डिंपल प्रयागराज में करेंगी रोड शो

    By Umesh TiwariEdited By:
    Updated: Fri, 10 May 2019 06:23 AM (IST)

    आजमगढ़ लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की शुक्रवार को वहां होने वाली जनसभाएं निरस्त कर दी गई हैं जबकि डिंपल यादव प्रयागराज में रोड ...और पढ़ें

    Hero Image
    Loksabha Election 2019 : अखिलेश की आजमगढ़ की सभाएं निरस्त, डिंपल प्रयागराज में करेंगी रोड शो

    लखनऊ, जेएनएन। आजमगढ़ लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की शुक्रवार को वहां होने वाली जनसभाएं निरस्त कर दी गई हैं, जबकि सपा सांसद व स्टार प्रचारक डिंपल यादव राज्यसभा सदस्य जया बच्चन के साथ प्रयागराज में रोड शो करेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आजमगढ़ सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया कि प्रचार के अंतिम दो दिन शेष रहते हुए चुनाव खर्च की पूर्व निर्धारित दरों का संशोधन किया गया है। आजमगढ़ को गठबंधन का अजेय गढ़ माना जाता है। हताशा में सत्ता के दबाव में निर्वाचन से जुड़ी संस्थाएं खासकर जिला प्रशासन तकनीकी दृष्टि से चुनाव रद कराने का बहाना ढूंढ़ रहा है। सत्ता और प्रशासन की दुरभि संधि की आशंका के चलते दस मई को प्रस्तावित अखिलेश यादव की सभाओं को निरस्त कर दिया गया है।

    सपा सांसद डिंपल यादव और जया बच्चन शुक्रवार को प्रयागराज में लोकसभा क्षेत्र इलाहाबाद व फूलपुर के लिए रोड-शो करेंगी। सुबह 10.40 बजे लोकसभा क्षेत्र इलाहाबाद से उम्मीदवार राजेंद्र सिंह पटेल व फूलपुर से प्रत्याशी पंधारी यादव के समर्थन में रोड-शो होगा, जिसके लिए गठबंधन नेता और कार्यकर्ता तैयारी में जुटे हैं।

     

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप