Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election: आज यूपी में तीन रैलियां करेंगे पीएम मोदी, रायबरेली-अमेठी पहुंचेंगे सोनिया, राहुल और अखिलेश

    Updated: Fri, 17 May 2024 06:00 AM (IST)

    पीएम मोदी शुक्रवार को बाराबंकी फतेहपुर और हमीरपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। वह सुबह 10 बजे बाराबंकी के जैदपुर मार्ग पर पंजया अस्पताल के सामने जनसभा करेंगे। सोनिया गांधी राहुल गांधी अखिलेश यादव व प्रियंका गांधी तीन बजे रायबरेली में रायना इंटरनेशनल स्कूल के मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। सपा की अध्यक्ष मायावती प्रतापगढ़ आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगी।

    Hero Image
    आज यूपी में ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे पीएम मोदी

    राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को बाराबंकी, फतेहपुर और हमीरपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। वह सुबह 10 बजे बाराबंकी के जैदपुर मार्ग पर पंजया अस्पताल के सामने जनसभा करेंगे। इसके बाद 12 बजे फतेहपुर में कजारिया टाइल्स स्टोर के पास एयरपोर्ट के मैदान और दोपहर एक बजे हमीरपुर के ब्रम्हानंद इंटर कालेज के मैदान जनसभा को संबोधित करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम योगी आज अयोध्या में करेंगे जनसभा

    केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह रायबरेली के प्रवास पर रहेंगे। वह सुबह 11.30 बजे सलोन रोड पर एसबीएस कान्वेंट स्कूल के सामने मैदान में आयोजित अमेठी की जनसभा को जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाराबंकी, बलरामपुर, अयोध्या, लखनऊ व बिहार के प्रवास पर रहेंगे।

    केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बलिया और देवरिया के प्रवास पर रहेंगे। वह सुबह 11 बजे बलिया के गांधी इंटर कालेज सिकंदरपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर तीन बजे देवरिया के चन्द्रशेखर आजाद इंटर कालेज में जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी रायबरेली के प्रवास पर रहेंगे। वह अमित शाह के साथ रायबरेली में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।

    सीएम मोहन यादव आएंगे उत्तर प्रदेश

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बलरामपुर के प्रवास पर रहेंगे। वह दोपहर 12 बजे लोकमान्य तिलक इंटर कालेज, गैसड़ी, में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य फतेहपुर में दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री के साथ जनसभा में सम्मिलित होंगे। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक हमीरपुर में दोपहर एक बजे ब्रम्हानंद इंटर कालेज के मैदान में आयोजित प्रधानमंत्री की जनसभा में सम्मिलित होगें।

    मायावती प्रतापगढ़ में करेंगी चुनाव प्रचार

    बसपा की अध्यक्ष मायावती प्रतापगढ़ में प्रयागराज रोड पर विश्वनाथगंज स्टेशन मोड़ के पास कोहला गांव के मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अमेठी के जामो ब्लॉक में एक बजे जनसभा को संबोधित करेंगे।

    सोनिया गांधी- राहुल गांधी रायबरेली में करेंगे जनसभा

    सोनिया गांधी, राहुल गांधी, अखिलेश यादव व प्रियंका गांधी तीन बजे रायबरेली में रायना इंटरनेशनल स्कूल के मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। इन जनसभाओं में कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडेय भी मौजूद रहेंगे। अखिलेश लखनऊ में शाम को रोड शो भी निकालेंगे।