Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election 2024: क्या भाजपा को मिल गया मुलायम-लालू के सियासी वंशवाद का तोड़? कितना सफल होगा दांव?

    Lok Sabha Election 2024 पिछले दो लोकसभा चुनावों में भाजपा यूपी और बिहार में चुनावी सफलता पाने में सफल रही लेकिन लालू और मुलायम के सियासी वंशवाद की काट भाजपा को अब तक नहीं मिल पाई है। हालांकि अब पार्टी ने मोहन यादव के रूप में ऐसा दांव चला है जिससे उसे भविष्य में सियासी लाभ की उम्मीद है। पढ़ें रिपोर्ट...

    By Jagran News Edited By: Sachin Pandey Updated: Wed, 03 Apr 2024 12:52 PM (IST)
    Hero Image
    Lok Sabha Election 2024: भाजपा ने मोहन यादव को मप्र का सीएम बनाकर बड़ा सियासी दांव खेला है।

    धनंजय प्रताप सिंह, भोपाल। 'यह सही है कि संतोष का भाव कुछ समय के लिए प्रगति रोक देता है, लेकिन आगे चलकर बड़े अवसर भी देता है। संगठन में जो लाबिंग करेगा,उसके हाथ कुछ आने वाला नहीं है, इसलिए सिर्फ अपना काम करते जाना है।' यह कहना है डॉ. मोहन यादव का, जो उनके जीवन में प्रमाणित भी हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करीब 100 दिन पीछे जाकर आज के मोहन यादव से तुलना करें तो यकीन करना मुश्किल है कि विधायक दल की बैठक में पीछे की पंक्ति में बैठा विधायक, जो पिछली सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री था, वह आज मध्य प्रदेश सहित उत्तर भारत में भाजपा का ऐसा बड़ा चेहरा बनकर उभरा है, जिसने करीब पांच दशक से राजनीति में बड़ा नाम रहे कमल नाथ को भी चुनौती दी है।

    छिंदवाड़ा में लगाया जोर

    मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से 28 भाजपा के पास हैं, जबकि छिंदवाड़ा में कमल नाथ के बेटे नकुल नाथ ने इस गढ़ को सुरक्षित रखा था। मोहन यादव ने इसी गढ़ को गड़बड़ करार देकर घेराबंदी शुरू कर दी है। तरक्की के जिन पैमानों पर कमल नाथ विधानसभा चुनाव में भी छिंदवाड़ा माडल की चर्चा करते थे, उसे मोहन यादव ने बेरोजगारी, गरीबी और पिछड़ेपन के सवालों से घेर दिया है।

    फिलहाल राजगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के चुनाव लड़ने के बावजूद छिंदवाड़ा को मध्य प्रदेश की सबसे हाट सीट बनाने में यादव सफल दिख रहे हैं। इससे पहले उत्तर प्रदेश पहुंचकर डॉ. मोहन यादव अखिलेश यादव को सपा में ही या कहें यादव बिरादरी में चुनौती दे चुके हैं।

    अमित शाह ने दी वोटबैंक को चुनौती 

    एक दौर था जब उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा के सामने भाजपा के लिए अस्तित्व का संकट था, तब 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले अमित शाह ने उत्तर प्रदेश का प्रभारी रहते हुए गैर यादव ओबीसी का नया वर्ग भाजपा के पक्ष में जोड़ा था और उत्तर प्रदेश की 80 में से 71 सीटें भाजपा के खाते में आई थीं।

    इसकी बड़ी वजह पीएम नरेन्द्र मोदी का वाराणसी से चुनाव लड़ना भी था, लेकिन सोशल इंजीनियरिंग से भाजपा का वोट शेयर 17.5 प्रतिशत से बढ़कर 42.6 प्रतिशत हो गया था, जबकि सपा 22.3 प्रतिशत पर अटक गई थी। अब मोहन यादव के मुख्यमंत्री बन जाने के बाद बदली हुई परिस्थिति में सपा के सामने यादव वोट बैंक बचा पाने की बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है।

    कई राज्यों में किया दौरा

    केवल उत्तर प्रदेश ही नहीं, अपने मुख्यमंत्री के कार्यकाल के 100 दिन पूरा होने के पहले ही डॉ. मोहन यादव हरियाणा, छत्तीसगढ़ के अलावा बिहार भी पहुंच गए और लालू यादव के भरोसे बैठे उनके परिवार और राजद के लिए खतरे की घंटी बजा दी है।

    लालू परिवार के यादव वर्ग के खेवनहार होने के दावे पर सवाल उठने लगे हैं और मोहन यादव स्वयं का उदाहरण देने से नहीं चूकते। वे पूरा घटनाक्रम विस्तार से बता देते हैं कि उनका परिवार राजनीतिक पृष्ठभूमि से नहीं है, लेकिन काम करते रहने और आगे बढ़ते रहने का मौका भाजपा ने दिया है।

    चुनाव से जुड़ी और हर छोटी-बड़ी अपडेट के लिए यहां क्लिक करें

    आधा दर्जन राज्यों पर नजर

    हिंदी भाषी क्षेत्रों में ओबीसी केंद्रित राजनीति में यादव वर्ग पर मुलायम-लालू के परिवारों के कब्जे का भाजपा ने ऐसा तोड़ मोहन यादव के रूप में निकालने की कोशिश की है, जो भविष्य में भाजपा को आधा दर्जन राज्यों में बढ़त दिलाने में काफी कारगर साबित हो सकता है।

    ऐसा दावा करने वाले विश्लेषक मोहन यादव की कार्यशैली का हवाला देते हैं। इसकी झलक मोहन यादव की राजनीतिक यात्रा से भी मिलती है। वह बताते हैं कि मध्य प्रदेश की राजनीति में यादव वर्ग का प्रभाव नहीं है और न ही उनके विधानसभा क्षेत्र उज्जैन दक्षिण में इस वर्ग का बाहुल्य है, लेकिन उन पर जनता की ऐसी कृपा रही है कि आज तक कोई चुनाव नहीं हारे हैं।

    ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: सिंधिया के सामने कांग्रेस ने चली भाजपा वाली चाल, क्या चुनाव में ये रणनीति दिखा पाएगी कमाल?

    कई मंत्रियों से जूनियर

    मोहन यादव भले ही मुख्यमंत्री हैं, लेकिन अपनी सरकार में शामिल कई मंत्रियों से जूनियर भी हैं, इस पर उठे सवाल का जवाब है, 'मुझे वरिष्ठों के बीच से नहीं, वरिष्ठों के साथ सरकार में मुख्यमंत्री बनाया गया है।' भाजपा का शीर्ष नेतृत्व जिस तरह से नई पीढ़ी के नेताओं को तराश रहा है, उस प्रयोग में डॉ. मोहन यादव फिलहाल सफल दिखाई दे रहे हैं।

    राष्ट्रीय शिक्षा नीति

    डॉ. मोहन यादव ने उच्च शिक्षा मंत्री रहते हुए प्रदेश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 लागू करवाई। ऐसा करने वाला मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य बना। यूजीसी ने भी मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत बनाए गए यूजी के पाठ्यक्रमों को सराहा था। इससे मोहन यादव को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली थी।

    ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: मुस्लिम उम्मीदवारों से मुंह मोड़ता विपक्ष! क्या सोची समझी रणनीति या फिर ध्रुवीकरण का डर?