Lok Sabha Election 2024: मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग ने कसी कमर, ट्रेनों और प्लेटफॉर्म पर करेगा ऐसी घोषणाएं
Lok Sabha Election 2024 चुनाव आयोग की ओर से मतदाताओं को मतदान की अहमियत समझाने के लिए कई विशेष जागरुकता अभियान चलाए जा रहे हैं। अब इन अभियानों के लिए आयोग रेलवे की भी मदद लेगा जिसके तहत ट्रेनों एवं प्लेटफॉर्मों में मतदान जरूरी का प्रसारण किया जाएगा। ये संदेश पूर्व रिकॉर्डेड होंगे। इसके अलावा स्टेशनों के डिस्प्ले पर भी संदेश प्रसारित किए जाएंगे।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। अधिक से अधिक मतदान के लिए भारत निर्वाचन आयोग हर बुनियादी ढांचे का उपयोग करना चाहता है। इसी क्रम में ट्रेनों में और प्लेटफॉर्म पर मतदान जरूरी का प्रसारण किया जाएगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा के जारी आदेश में बताया गया कि चुनावी प्रक्रिया को अधिक समावेशी, सूचनात्मक और सहभागी बनाने के लिए मतदाता शिक्षा कार्यक्रमों और पहलों को आगे बढ़ाने के लिए रेल मंत्रालय का भी सहयोग लिया जा रहा है। इसके लिए पूर्व-रिकॉर्ड संदेश का प्रसारण किया जाएगा।
इन ट्रेनों में होंगी घोषणाएं
प्रमुख रेलवे स्टेशनों के डिस्प्ले पर मतदाता जागरूकता, टीवीसी फिल्में प्रसारित की जाएंगी। स्टेशनों के सभी प्रमुख स्थानों पर मतदाता जागरुकता पोस्टर व होर्डिंग लगाए जाएंगे। साथ ही राजधानी, शताब्दी, दूरंतो, वंदे भारत आदि ट्रेनें जिनमें सार्वजनिक संबोधन प्रणाली है, उनमें ट्रेन आरंभिक स्टेशन, मध्यवर्ती स्टेशन से ट्रेन के आगमन के पूर्व रिकॉर्डेड घोषणाएं चलाई जा सकती हैं।
चुनाव से जुड़ी और हर छोटी-बड़ी अपडेट के लिए यहां क्लिक करें
आईआरसीटीसी की ओर से जारी इलेक्ट्रॉनिक आरक्षण पर्ची (ईआरएस) ई टिकटों में फुटनोट स्ट्रिप बैंड के रूप में सामग्री सम्मिलित करना तथा रेलवे एवं आईआरसीटीसी वेबसाइटों पर टैगलाइन, लोगो प्रदर्शित करना भी शामिल है।
ये भी पढ़ें- 100 वर्षीय बुजुर्ग का डाक से मतदान कराने के लिए अफसरों की टीम ने किया 107 किमी का सफर, घर को बनाया मतदान केंद्र
जागरूकता कार्यक्रम में मिलेगी मदद
अधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग और भारतीय रेलवे के बीच साझेदारी से शहरों और कस्बों तक मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों को पहुंचाने में मदद मिलेगी। साथ ही अधिक से अधिक लोगों को अपने मतों का प्रयोग करने को जागरूक करेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।