Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election 2024: दस साल में इतनी बढ़ी शशि थरूर की संपत्ति, बॉन्ड और मुचुअल फंड में भी निवेश, पढ़िए कितनी है साल भर की कमाई

    By Agency Edited By: Sachin Pandey
    Updated: Fri, 05 Apr 2024 01:20 PM (IST)

    Lok Sabha Election 2024 शशि थरूर ने केरल में लगातार चौथी बार तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया। इससे पहले वह तीन बार यहां से सांसद चुने जा चुके हैं। फिलहाल अपने चुनावी हलफनामें में उन्होंने अपनी कुल संपत्ति और सालाना आय समेत कई अन्य जानकारियां साझा की हैं। इसके अनुसार उनकी संपत्ति में इजाफा हुआ है। पढ़ें रिपोर्ट-

    Hero Image
    Lok Sabha Election: 2019 में शशि थरूर की संपत्ति 35 करोड़ रुपए थी।

    पीटीआई, तिरुवनंतपुरम। केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस उम्मीदवार शशि थरूर ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया। वह तिरुवनंतपुरम से ही वर्तमान सांसद हैं और लगातार तीन बार इस सीट से लोकसभा चुनाव जीतते हुए आ रहे हैं।

    इस बार थरूर की निगाह यहां से लगातार चौथी जीत हासिल करने पर है। फिलहाल उन्होंने अपने चुनावी हलफनामे में जो जानकारी दी है, उसके अनुसार उनके पास कुल 55 करोड़ रुपए की संपत्ति है। इसमें 49 करोड़ रुपए से अधिक की चल संपत्ति शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुचुअल फंड और बॉन्ड में निवेश

    थरूर ने अपने हलफनामे में बताया कि उनके पास 19 बैंक खातों में राशि जमा है। साथ ही बॉन्ड, डिबेंचर एवं मुचुअल फंड में निवेश भी है। इसके अलावा 534 ग्राम सोना उनके पास है, जिसका मूल्य 32 लाख रुपए है। उन्होंने अपने पास कुल नकद राशि 36,000 रुपए बताई है।

    चुनाव से जुड़ी और हर छोटी-बड़ी अपडेट के लिए यहां क्लिक करें

    वहीं उनके पास 6.75 करोड़ रुपए से अधिक की अचल संपत्ति है। इसमें पलक्कड़ में 2.51 एकड़ की कृषि भूमि एवं तिरुवनंतपुरम में 10.47 एकड़ की भूमि शामिल है। तिरुवनंतपुरम में उनका एक आवास भी है, जिसकी कीमत कुल 52 लाख रुपए है।

    ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: किला भेदने के लिए तोड़ना होगा पहले चरण का चक्रव्यूह, जानिए किस राज्य में क्या है सियासी समीकरण

    इतनी रही सालाना आय

    शशि थरूर के पास दो कार भी हैं। अपने हलफनामे में उन्होंने बताया कि 2022-23 वित्तीय वर्ष में उनकी आय 4.32 करोड़ रुपए रही। इससे पहले साल 2014 में उनकी संपत्ति 23 करोड़ करीब रुपए थी, जो कि 2019 में बढ़कर 35 करोड़ हो गई थी। अब यह 55 करोड़ रुपए से अधिक है।

    ये भी पढ़ें- 'मैं गुस्सैल नहीं, सच कहती हूं...'; परदादा कांग्रेस से विधायक थे; मंडी या मुंबई में रहने से लेकर तमाम सवालों पर कंगना रनौत के बेबाक जवाब