Lok Sabha Election 2024: मणिपुर में 11 मतदान केंद्रों पर फिर से होगा मतदान, हिंसा के बाद लिया फैसला; कांग्रेस ने लगाए थे धांधली के आरोप
मणिपुर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने भीतरी मणिपुर लोकसभा क्षेत्र के 11 मतदान केंद्रों पर 22 अप्रैल को पुनर्मतदान कराने की शनिवार को घोषणा की। यह फैसला चुनाव आयोग के उस निर्देश के बाद आया है जिसमें 19 अप्रैल को इन मतदान केंद्रों पर हुए मतदान को अमान्य घोषित करने और नए सिरे से मतदान कराने का निर्देश दिया गया था।

पीटीआई, इंफाल। मणिपुर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने भीतरी मणिपुर लोकसभा क्षेत्र के 11 मतदान केंद्रों पर 22 अप्रैल को पुनर्मतदान कराने की शनिवार को घोषणा की। यह फैसला चुनाव आयोग के उस निर्देश के बाद आया है जिसमें 19 अप्रैल को इन मतदान केंद्रों पर हुए मतदान को अमान्य घोषित करने और नए सिरे से मतदान कराने का निर्देश दिया गया था।
अधिकारी ने कहा कि जिन मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान होगा उनमें खुरई क्षेत्र में मोइरंगकम्पु साजेब और थोंगम लीकाई, क्षेत्रीगाओ में चार, उरीपोक में तीन, इंफाल पूर्वी जिले के थोंगजू और इंफाल पश्चिम जिले के कोंथौजम में एक- एक मतदान केंद्र शामिल हैं।
कांग्रेस ने धांधली का आरोप लगाया
मणिपुर में कुछ मतदान केंद्रों पर गोलीबारी, धमकी, कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम को नष्ट करने की घटनाएं सामने आई थीं। कांग्रेस ने बूथों पर कब्जा करने और चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए 47 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान की मांग की।
11 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान की मांग की
मणिपुर कांग्रेस के अध्यक्ष के मेघचंद्र ने कहा कि पार्टी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पास शिकायत दर्ज कर आंतरिक मणिपुर निर्वाचन क्षेत्र के 36 और बाहरी मणिपुर निर्वाचन क्षेत्र के 11 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान की मांग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।