एक सदस्य मोदी की जय तो दूसरा लालू यादव-राहुल गांधी का कर रहा गुणगान; दुविधा में परिवार- रिश्ता चुने या पार्टी!
Lok Sabha Election 2024 सात चरणों में लोकसभा 2024 के चुनाव होने हैं। इस बीच चुनाव से जुड़े अजीबो-गरीब किस्से सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक किस्सा सामने आया है बिहार के बांका जिला से जहां एक ही परिवार में अलग-अलग पार्टियों का समर्थन करने वाले लोग हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि मतदान के दिन (26 अप्रैल) वे रिश्तेदारी निभाएंगे या दलीय धर्म।
बिजेन्द्र कुमार राजबंधु, बांका। बांका में कई ऐसे नेता हैं, जिनके घर में परस्पर दो विरोधी दलों के जिंदाबाद के नारे साथ-साथ लग रहे हैं। परिवार का एक सदस्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तो दूसरे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद व राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि मतदान के दिन (26 अप्रैल) वे रिश्तेदारी निभाएंगे या दलीय धर्म।
पूर्व सांसद जनार्दन यादव भाजपा से जुड़े हैं, जबकि उनके दूसरे पुत्र मनोज यादव बेलहर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के पूर्व उम्मीदवार रह चुके हैं। उनके बड़े पुत्र अनिरुद्ध यादव राजद के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष हैं।
जदयू के बेलहर विधायक मनोज यादव के बड़े भाई संजय यादव झारखंड में राजद के प्रदेश महासचिव हैं। वे राजद उम्मीदवार जयप्रकाश नारायण यादव के लिए काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें -'हम राम-राम भी कहते और आतंकियों का राम नाम सत्य भी करते हैं', राजस्थान में बोले योगी आदित्यनाथ
वहीं, जदयू विधायक मनोज यादव को पार्टी ने कटिहार संसदीय क्षेत्र से एनडीए उम्मीदवार दुलाल चन्द्र गोस्वामी को जीत दिलाने का जिम्मा सौंपा है। भवन निर्माण मंत्री सह अमरपुर विधायक जयंत राज जदयू से हैं, जबकि उनके चचेरे भाई सुमन सौरभ भाजपा से जुड़े हैं।
यह भी पढ़ें -Chunavi किस्सा: एक नेता जो राजनीति छोड़ गांव जाने की कर रहे थे तैयारी; फिर हुआ कुछ ऐसा कि बन गए प्रधानमंत्री
बता दें कि देश में 18वीं लोकसभा के लिए सात चरणों में चुनाव हो रहे हैं। पहले चरण के लिए मतदान 19 अप्रैल 2024 को होना है। इससे पहले सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए दिन रात पसीना बहा रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।