Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिलैक्स मोड में 'नेताजी'.. इन नेताओं ने लिया ब्रेक; कोई खर्राटे ले रहा तो कोई परिवार के साथ छुट्टी मनाने गया

    Updated: Tue, 23 Apr 2024 05:30 PM (IST)

    Lok Sabha Election 2024 चुनाव प्रचार में व्यस्त उम्मीदवारों में से कुछ तो खर्राटे की नींद ले रहे हैं तो कुछ तनाव को कम करने के लिए परिवार के साथ छुट्टी मनाने निकल रहे हैं। अगर अलीपुरद्वार संसदीय सीट की बात करें तो यहां के भाजपा उम्मीदवार मनोज तिग्गा मतदान के दिन के बाद से सुबह आठ बजे तक सो रहे हैं।

    Hero Image
    Lok Sabha Election 2024: रिलैक्स मोड में 'नेताजी'.. इन नेताओं ने लिया ब्रेक।

     चुनाव डेस्क, सिलीगुड़ी। बंगाल में पहले चरण में तीन सीटों पर लोकसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गया है। सभी उम्मीदवारों का भविष्य ईवीएम में कैद है और इन मशीनों को कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में रखा गया है। त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे की व्यवस्था की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले चरण में कूचबिहार, अलीपुरद्वार तथा जलपाईगुड़ी में मतदान संपन्न हुआ है। वोटों की गिनती 4 जून को होगी। अब उम्मीदवार विभिन्न स्थानों पर वोटिंग प्रतिशत को लेकर गुणा-भाग करने में लगे हैं। इसके साथ ही मतदान संपन्न होने के बाद चुनाव लड़ रहे प्रमुख पार्टियों के उम्मीदवारों ने राहत की सांस ली है। परिणाम आने में अभी काफी समय है। यह सभी अभी रिलैक्स मोड में हैं।

    चुनाव प्रचार में व्यस्त उम्मीदवारों में से कुछ तो खर्राटे की नींद ले रहे हैं तो कुछ तनाव को कम करने के लिए परिवार के साथ छुट्टी मनाने निकल रहे हैं। अगर अलीपुरद्वार संसदीय सीट की बात करें तो यहां के भाजपा उम्मीदवार मनोज तिग्गा मतदान के दिन के बाद से सुबह आठ बजे तक सो रहे हैं।

    चुनाव प्रचार के समय वह हर रोज पांच बजे तड़के ही उठ जाते थे। ऐसे चुनाव बाद भी उनके यहां कार्यकर्ताओं का आना-जाना लगा है। सभी मिलकर यह हिसाब लगाने में लग जाते हैं किसी पोलिंग बूथ से कितना वोट मिलने की संभावना है।

    कुछ दिन आराम करेंगे...

    तिग्गा अभी कुछ दिन आराम करेंगे। उसके बाद दक्षिण बंगाल में कुछ सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए निकलेंगे। इसी संसदीय सीट में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार प्रकाश चिक बराईक भी देर तक सो रहे हैं। उनका कहना है कि काफी दिनों से प्रचार के लिए जल्दी उठना पड़ता था। वह अच्छी नींद नहीं सो पा रहे थे। चार-पांच दिन आराम के बाद वह दूसरे लोकसभा क्षेत्र में पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।

    यह भी पढ़ें -शुभ-अशुभ में उलझीं पार्टियां, निकलवा रहीं शुभ मुहूर्त; छठे चरण के नामांकन के लिए ज्योतिषाचार्य ने बताई ये तिथि

    जलपाईगुड़ी लोकसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार डॉ. जयंत कुमार राय ने भी कहा कि कुछ दिन आराम करेंगे। अभी ज्यादा तनाव लेने की आवश्यकता नहीं है। इसी सीट से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार निर्मल राय परिवार के साथ घूमने निकले रहे हैं। वह कलिम्पोंग में बिंदू और झालोंग जा रहे हैं। उनका कहना है चुनाव प्रचार के कारण वह अपने परिवार को समय नहीं दे सके। अभी कुछ दिन परिवार के साथ समय देंगे।

    यह भी पढ़ें - Lok Sabha Election 2024: 'बड्डी उदास छलैय नेताजी, चेहरा पर अफसोस साफ देखैत रहै', खिसकती जमीन देख विचलित हो उठे नेताजी

    स्ट्रांग रूम की कड़ी सुरक्षा की जा रही है

    जिला पुलिस अधीक्षक दूसरी ओर सभी तीनों लोकसभा क्षेत्र में स्ट्रांग रूम की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में ईवीएम को रखा गया है। जलपाईगुड़ी में स्ट्रांग रूम के बाहर सीआरपीएफ की एक कंपनी तैनात की गई है। उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के जलपाईगुड़ी परिसर में स्ट्रांग रूम बनाया गया है। यहां सात विधानसभा सीटों के 1904 बूथों के ईवीए को केंद्रीय बलों की सुरक्षा घेर में रखा गया है।

    पुलिस अधीक्षक खंडाबहाले उमेश गणपत ने कहा कि केंद्रीय बलों द्वारा स्ट्रांग रूम की कड़ी सुरक्षा की जा रही है। यहां त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा है। राज्य पुलिस के जवान को बाहरी सुरक्षा घेरे में रखा गया है।

    यह भी पढ़ें -Election 2024: पत्नी दे रहीं शिक्षा, पति चुनावी मैदान में आजमा रहे भाग्‍य; जानिए क्‍या करते हैं पूर्वी बिहार के प्रत्‍याशियों के जीवनसाथी