Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Betul Re-Polling: बैतूल के चार केंद्रों पर पुनर्मतदान में पड़े 72.97 प्रतिशत मत, मतदाताओं के मध्‍य अंगुली में लगी अमिट स्याही

    Betul Re-Polling तीसरे चरण के चुनाव में मध्य प्रदेश के बैतूल से चार मतदान केंद्रों पर शुक्रवार को हुए पुनर्मतदान में 72.97 प्रतिशत वोट पड़े। इन केंद्रों पर सात मई को 76.5 प्रतिशत मतदान हुआ था। उधर बिहार में खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के बेलदौर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बूथ संख्या 182 और 183 पर शुक्रवार को पुनर्मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया।

    By Jagran News Edited By: Prateek Jain Updated: Fri, 10 May 2024 11:52 PM (IST)
    Hero Image
    बैतूल के चार केंद्रों पर पुनर्मतदान में पड़े 72.97 प्रतिशत मत

    जागरण टीम, नई दिल्ली। तीसरे चरण के चुनाव में मध्य प्रदेश के बैतूल से चार मतदान केंद्रों पर शुक्रवार को हुए पुनर्मतदान में 72.97 प्रतिशत वोट पड़े। इन केंद्रों पर सात मई को 76.5 प्रतिशत मतदान हुआ था। मालूम हो कि बैतूल में सात मई को मतदान के बाद ईवीएम लेकर लौट रही बस में आग लग गई थी। इस घटना में ईवीएम जलने के बाद आयोग ने पुनर्मतदान कराने का निर्णय लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मतदाताओं के दो अंगुलियों पर दिखा अमिट स्याही का निशान

    पुनर्मतदान होने के कारण चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदाताओं के बाएं हाथ की मध्य अंगुली पर अमिट स्याही का निशान लगाया गया। हफ्ते भीतर दो बार मतदान करने से इनकी दो अंगुलियों पर अमिट स्याही का निशान दिखा।

    खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के बेलदौर में भी हुआ पुनर्मतदान

    उधर, बिहार में खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के बेलदौर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बूथ संख्या 182 और 183 पर शुक्रवार को पुनर्मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। शाम छह बजे तक 61.40 प्रतिशत मतदान हुआ। मालूम हो कि सात मई को मतदान के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने ईवीएम को क्षतिग्रस्त कर दिया था, जिसके बाद पुनर्मतदान कराया गया।

    यह भी पढ़ेंः Delhi Weather: दिल्ली-NCR में आंधी-तूफान के बाद बारिश, सड़कों पर लगा लंबा जाम; उड़ानें भी प्रभावित