Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस को छिंदवाड़ा में एक और झटका, इस नेता ने थामा भाजपा का दामन
Lok Sabha Election 2024 कमल नाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में कांग्रेस नताओं का बीजेपी में जाने का सिलसिला लगातार जारी है। यहां के कई नेता पहले ही कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम चुके हैं। अब एक और नेता ने पार्टी और कमलनाथ को झटका दिया है। इधर पंजाब में आप के पूर्व सांसद ने कांग्रेस में शामिल हो गए।
राज्य ब्यूरो, भोपाल। मध्य प्रदेश में कांग्रेस व पूर्व सीएम कमल नाथ के गढ़ कहे जाने वाले छिंदवाड़ा में दोनों को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा सीट से कांग्रेस विधायक कमलेश शाह, चौरई के पूर्व विधायक गंभीर सिंह के भाजपा की सदस्यता लेने के बाद अब कमल नाथ के करीबी व छिंदवाड़ा के महापौर विक्रम अहाके ने कांग्रेस का साथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया है।
सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर विक्रम ने भाजपा की सदस्यता ली। किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले 34 वर्षीय विक्रम की मां आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रही हैं। कमल नाथ ने भविष्य की संभावना को देखते हुए उन्हें महापौर का टिकट दिया था।
विक्रम ने भाजपा के अंतू धुर्वे को 3,786 वोटों से पराजित किया था। विक्रम की जीत पर राहुल और प्रियंका गांधी वाड्रा ने इंटरनेट मीडिया पर उनकी सराहना भी की थी। राहुल ने लिखा था, ‘मां आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पिता किसान व बेटा महापौर’।
आदिवासियों के अपमान का आरोप
मप्र के सीएम डा. मोहन यादव ने कहा कि छिंदवाड़ा में कमल नाथ ने बहुत गड़बड़ी की है। कमल नाथ के बेटे व सांसद नकुल नाथ ने आदिवासी अंचल का अपमान किया है। इससे आहत होकर महापौर विक्रम अहाके ने भी कहा कि ऐसी पार्टी में नहीं रहना, जहां आदिवासियों का अपमान होता है, इसलिए वह कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं।
चुनाव से जुड़ी और हर छोटी-बड़ी अपडेट के लिए यहां क्लिक करें
आप के पूर्व सांसद कांग्रेस में शामिल
इधर आम आदमी पार्टी के पूर्व सांसद डॉ. धर्मवीर गांधी सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। माना जा रहा है कि कांग्रेस उनको पटियाला से लोकसभा प्रत्याशी घोषित कर सकती है। नई दिल्ली में पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा, पंजाब के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग व पंजाब विस में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने डा. धर्मवीर गांधी को पार्टी में शामिल कराया।
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस के 'चटटान पुरुष' के सामने सियासी विष पीकर अब चुनावी संकटमोचक बनने की चुनौती
डा. धर्मवीर गांधी 2014 में लोस चुनाव में आप के प्रत्याशी के रूप में पटियाला की सांसद परनीत कौर को हरा चुके हैं। उन्होंने कहा, अगर पार्टी उन्हें उपयुक्त उम्मीदवार मानते हुए टिकट देती है, तो वह चुनाव लड़ने को भी तैयार हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।