Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election 2024: पंजाब में अक्षय तृतीया पर चढ़ेगा सियासी पारा, ये प्रत्याशी आज दाखिल कर रहे अपना नामांकन

    Updated: Fri, 10 May 2024 12:05 PM (IST)

    Lok Sabha Election 2024 अक्षय तृतीया पर पंजाब में अधिकांश प्रत्याशी आज 10 मई को नामांकन दाखिल कर रहे हैं। इस वजह से इस बार की अक्षय तृतीया प्रत्याशियों के लिए बेहद खास है। भाजपा के छह प्रत्याशी इस तिथि में आज नामांकन दाखिल कर रहे हैं। जालंधर में तीन प्रत्याशी नामांकन कर रहे हैं। दरअसल अक्षय तृतीया को शुभ माना जाता है।

    Hero Image
    लोकसभा चुनाव 2024: उम्मीदवारों के लिए अक्षय तृतीया बहुत खास।

    हजारी लाल, होशियारपुर। वैसे तो हर वर्ष अक्षय तृतीय का विशेष महत्व रहता है। इस शुभ दिन के अवसर पर लोग अपनी हैसियत के मुताबिक सोना-चांदी की खरीदारी भी जमकर करते हैं। तमाम शुभ कार्य की शुरुआत भी होती है, मगर इस वर्ष लोकसभा के चुनाव में अक्षय तृतीया सियासी मैदान में जीत की बाजी मारने के लिए शुभ मानी जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यही वजह है कि मैदान में ताल ठोक रहे तमाम राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवारों ने भी अक्षय तृतीया के दिन नामांकन पत्र दाखिल करके चुनावी मैदान में उतरने का निर्णय लिया है।

    यह भी पढ़ें: कंगना रनौत के खिलाफ उतरे विक्रमादित्य के पास है इतनी संपत्ति, डेढ़ करोड़ रुपये की देनदारी भी

    कई उम्मीदवारों ने इसके लिए बाकायदा शुभ मुहूर्त भी निकलवाया है। इस बार अक्षय तृतीया लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के समय पर ही आ रही है। कोई मौका न गंवाते हुए तमाम पार्टियों के उम्मीदवारों ने भी इस दिन को नामाकंन पत्र दाखिल करने का खास दिन चुना है।

    भाजपा के छह प्रत्याशी दाखिल करेंगे नामांकन

    अक्षय तृतीय को भाजपा के सबसे ज्यादा छह प्रत्याशी नामांकन कर रहे हैं।। लोकसभा सीट गुरदासपुर से भाजपा प्रत्याशी दिनेश सिंह बब्बू का नामांकन कराने केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत पहुंच रहे हैं। इसके अलावा लुधियाना से रवनीत सिंह बिट्टू, श्री खडूर साहिब लोकसभा सीट से मंजीत सिंह मन्ना और अमृतसर लोकसभा सीट से तरनजीत सिंह संधू अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

    जालंधर से तीन प्रत्याशी

    कांग्रेस के उम्मीदवार एवं पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, भाजपा प्रत्याशी सुशील रिंकू और शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार मोहिंदर सिंह केपी भी अपना नामांकन दाखिल करेंगे। होशियारपुर से आप उम्मीदवार डॉ. राज कुमार और कांग्रेस उम्मीदवार यामिनी गोमर भी नामांकन कर रहे हैं। बठिंडा से भाजपा प्रत्याशी परमपाल कौर व कांग्रेस प्रत्याशी जीत मोहिंदर सिद्धू भी इसी दिन नामांकन कर रहे हैं।

    रंधावा भी करेंगे नामांकन

    पटियाला से शिअद उम्मीदवार एनके शर्मा, गुरदासपुर से कांग्रेस उम्मीदवार सुखजिंदर रंधावा भी इसी दिन नामांकन दाखिल करेंगे। इसके अलावा लोकसभा सीट फतेहगढ़ साहिब से कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. अमर सिंह, आप उम्मीदवार गुरप्रीत सिंह जीपी और शिअद अमृतसर के उम्मीदवार जितेंद्र सिंह बिट्टू भी  नामांकन दाखिल करेंगे।

    इसलिए खास है यह तिथि

    इस बार अक्षय तृतीया 10 मई को सुबह 4 बजकर 17 मिनट से शुरू और 11 मई को दोपहर ढाई बजे संपन्न होगी। मां कमाक्षी देवी कमाही देवी के महंत राजगिरि जी महाराज के मुताबिक उदया तिथि के आधार पर 10 मई को अक्षय तृतीया मनाई जा रही है।

    शुभ कार्यों के लिए अक्षय तृतीया की तिथि बहुत ही खास मानी गई है। इस दिन नई योजना को शुरू करने, नए व्यवसाय, नौकरी, नए घर में प्रवेश करने और शुभ खरीदारी के लिए बहुत ही शुभ माना गया है।

    यह भी पढ़ें: बाहर भी खूब चमके बाराबंकी के योद्धा, इन चार दिग्गजों ने राष्ट्रीय पटल पर बनाई पहचान