Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chunavi Kisse: जब एक सीट पर एक ही नाम के 11 उम्‍मीदवारों ने लड़ा चुनाव, चौंक गए थे मतदाता; कुछ ऐसा आया था परिणाम

    Updated: Thu, 28 Mar 2024 12:43 PM (IST)

    Lok Sabha Election 2024 अगर चुनाव में एक ही सीट से एक ही नाम के 2 या 3 प्रत्याशी भी लड़ जाएं तो जनता के बीच उम्मीदवारों को लेकर कन्फ्यूज होना स्वाभाविक सी बात है। तो सोचिए तब क्या हश्र हुआ होगा जब एक ही नाम के 11 प्रत्याशी एक ही सीट से लोकसभा चुनाव लड़ गए। इसके परिणाम भी चौंकाने वाले रहे थे। पढ़ें मजेदार किस्सा।

    Hero Image
    Lok Sabha Election 2024: चंदू लाल साहू नाम के कुल 11 उम्मीदवार महासमुंद से मैदान में थे।

    चुनाव डेस्क, नई दिल्ली। आम चुनाव 2024 की तारीखें अब नजदीक आ गई हैं। पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन भी दाखिल कराए जा चुके हैं। चुनावी महासमर में कई बार दिलचस्प वाकये भी देखने सुनने को मिलते हैं, जो हमेशा के लिए एक किस्से के रूप में दर्ज हो जाते हैं। ऐसा ही एक वाकया 2014 के लोकसभा चुनाव में देखने मिला था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साल 2014 के चुनाव में छत्तीसगढ़ के महासमुंद सीट से जिसने भी प्रत्याशियों के नाम की लिस्ट देखी, वह भौचक्का रह गया था। क्योंकि उसमें एक ही नाम के 2 या 4 नहीं बल्कि 11 प्रत्याशी मैदान में थे। इन सभी का नाम था चंदू लाल साहू। एक ही नाम के इतने प्रत्याशी देख के वोटर भी उलझन में थे कि ये माजरा क्या है।

    अजीत जोगी थे कांग्रेस के प्रत्याशी

    दरअसल 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को महासमुंद से उम्मीदवार बनाया था। उनके खिलाफ भाजपा से चंदू लाल साहू मैदान में थे। लेकिन इस नाम के 10 और अन्य प्रत्याशियों ने यहां से पर्चा भरा था। इन उम्मीदवारों के चुनावी निशान गुब्बारे, फैन, बैट, रिक्शा समेत अन्य वस्तुएं थीं।

    भाजपा का आरोप

    मामले को लेकर भाजपा ने चुनाव आयोग के पास शिकायत भी दर्ज कराई थी कि कांग्रेस ने जानबूझकर एक ही नाम के इतने प्रत्याशी खड़े किए हैं, जिससे अजीत जोगी को चुनाव में फायदा मिले। भाजपा ने चंदू लाल साहू नाम के अन्य सभी उम्मीदवारों के नामांकन खारिज करने के साथ मामले की गहराई से जांच कराने की भी मांग की थी।

    ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election: कौन है देश का सबसे अमीर सांसद? संपत्ति जानकर चौंक जाएंगे, इतनी है सालाना कमाई

    क्या आया नतीजा

    हालांकि भाजपा की ओर से जानबूझकर नकली प्रत्याशी खड़ा करने के आरोप के बावजूद कांग्रेस यहां से हार गई और चंदू लाल साहू चुनाव जीत गए थे। खास बात यह रही की चंदूलाल साहू नाम के अन्य प्रत्याशियों को भी कुल मिलाकर तकरीबन 60000 वोट मिले थे। चुनाव आयोग ने ये दिलचस्प किस्सा अपने सोशल मीडिया पेज पर भी शेयर किया है।

    ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: चुनावी प्रचार में इन नेताओं की फिसल गई जुबान, क्‍या अब पार्टी को उठाना पड़ेगा खामियाजा?

    (सोर्स: चुनाव आयोग अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर चुनाव से जुड़े कुछ रोचक किस्‍से शेयर कर रहा है, यह किस्‍सा वहीं से लिया गया है)