Lok Sabha Election 2019 Phase 1 Voting : EVM मशीन के जरिए ऐसे डालें वोट, ये हैं आसान STEPS
How To Cast Your Vote By Using EVM अगर आपके शहर में भी आज वोटिंग हो रह है तो हम आपको बताते हैं ईवीएम मशीन के जरिए कैसे डालें वोट। ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) के लिए पहले चरण की वोटिंग गुरुवार को जारी है। अगर आपके शहर में भी आज मतदान होना है तो एक भारतीय नागरिक होने के नाते वोट डालना आपका अधिकार है। वोट कैसे डालना है ये हम आपको आसान तरीके से बताते हैं।
कैसे दें सकते हैं वोट, इन चीजों का होना है जरूरी :
आप वोट तभी दे सकते हैं जब आपका नाम मतदाता सूची यानी वोटर लिस्ट (इसे निर्वाचन सूची भी कहा जाता है) में शामिल हो।
कैसे करें मतदान, क्या है पूरी प्रक्रिया :
1. जब आप वोट डालने जाएं तो सबसे पहले अपना नाम मतदाता सूची में देखें और अपने आईडी प्रूफ की जांच करें।
2. उसके बाद अधिकारी आपकी ऊंगली पर स्याही लगाएंगे और आपको एक पर्ची देंगे और एक रजिस्टर पर आपके साइन लेंगे।
3. इसके बाद वो पर्ची आपको तीसरे मतदान अधिकारी के पास जमा करानी होगी और स्याही लगी उंगली दिखानी होगी। उसके बाद ही आपको मतदान केंद्र की ओर बढ़ने दिया जाएगा।
4. जब आप मतदान केंद्र के अंदर पहुंच जाएंगे तो आपके सामने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन यानी (EVM) रखी होगी। जिस पर आप अपनी पसंद के उम्मीदवार के चिह्न के सामने का बटन दबाकर अपना वोट रिकॉर्ड कराएंगे। ऐसा करने पर आपको एक बीप की आवाज़ सुनाई देगी। इसका मतलब होगा कि आपका वोट ईवीएम मशीन में दर्ज हो चुका है।
5. वोट डाल ने के बाद VVPT मशीन की पारदर्शी विंडो में दिखाई देने वाली पर्ची की जांच करें। सीलबंद वीवीपीएटी बॉक्स में गिरने से पहले, उम्मीदवार के सीरियल नंबर, नाम, और चिह्न वाली पर्ची सात सेकंड तक दिखाई देगी।
6. इन सबके अलावा अगर आप किसी भी उम्मीदवार को पसंद नहीं करते हैं तो आपको ईवीएम मशीन पर नोटा (NOTA) का बटन दिखाई देगा। आप उस बटन को दबा सकते हैं। यह EVM पर आखिरी बटन होता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।