Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election 2019: भाजपा ने जारी की 36 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, पुरी से संबित पात्रा

    Lok Sabha Election 2019 के लिए भाजपा ने शुक्रवार देर रात 36 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में महाराष्ट्र और ओडिशा के लिए भी 6-6 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं।

    By Digpal SinghEdited By: Updated: Sat, 23 Mar 2019 07:45 AM (IST)
    Lok Sabha Election 2019: भाजपा ने जारी की 36 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, पुरी से संबित पात्रा

    नई दिल्ली, एजेंसी। Lok Sabha Election 2019 के लिए भाजपा ने 36 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा का नाम प्रमुख है। इस लिस्ट में आंध्र प्रदेश के लिए 23 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है, जहां 11 अप्रैल को पहले ही चरण में मतदान होना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    36 उम्मीदवारों की यह लिस्ट शुक्रवार देर रात जारी की गई है। इस लिस्ट में महाराष्ट्र और ओडिशा के लिए भी 6-6 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं। लिस्ट में असम और मेघालय से लोकसभा चुनाव के लिए 1-1 उम्मीदवार का नाम घोषित किया गया है।

    भाजपा द्वारा जारी किए गए 36 उम्मीदवारों की इस लिस्ट में संबित पात्रा का नाम प्रमुख है। संबित पात्रा ओडिशा में पुरी लोकसभा सीट से अपनी किस्मत आजमाएंगे।

    Lok Sabha Election 2019 से जुड़ी ताजा तरीन खबरों के लिए आप jagran.com पर लॉग इन कर सकते हैं। हमने लोकतंत्र के इस महापर्व के लिए एक माइक्रो वेबसाइट भी तैयार की है, जहां आप चुनाव से जुड़ी हर गतिविधि के बारे में जानकारी मिलेगी।