Krishnanagar Lok Sabha Chunav Result 2024: वोटों की गिनती में बीजेपी की अमृत राय आगे, महुआ मोइत्रा पिछड़ीं
Krishnanagar Lok Sabha Election Results Live लोकसभा चुनाव के सभी चरणों का मतदान हो चुका है। वोटों की गिनती 4 जून को है। कृष्णानगर संसदीय क्षेत्र हॉट सीट बनी हुई है। कैश फोर क्वेरी मामले में महुआ मोइत्रा को संसद से सस्पेंड करने के बाद इस सीट पर पूरे देश की नजर बनी हुई है। टीएमसी ने इस बार भी महुआ मोइत्रा पर विश्वास जताया है।

चुनाव डेस्क, पश्चिम बंगाल। Krishnanagar Lok Sabha Chunav Result 2024: वोटों की गिनती में बीजेपी की अमृत राय आगे चल रही हैं। वहीं टीएमसी की महुआ मोइत्रा पीछे चल रही हैं। पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर लोकसभा सीट की गिनती वीआईपी सीटों में होती है। 2019 के लोकसभा चुनाव में टीएमसी उम्मीदवार महुआ मोइत्रा ने जीत दर्ज की थी। कैश फोर क्वेरी मामले में महुआ मोइत्रा को संसद से निष्कासित कर दिया गया है। लेकिन टीएमसी ने इस बार भी महुआ मोइत्रा को उम्मीदवार बनाया है।
किन अहम प्रत्याशियों के बीच मुकाबला
टीएमसी ने फिर से महुआ मोइत्रा को मैदान में उतारा है। वहीं, बीजेपी ने अमृता रॉय को टिकट दिया है। वहीं, लेफ्ट एसएम सादी पर दांव चला है। इस सीट पर बीजेपी और टीएमसी के बीच कांटों की टक्कर है। दोनों पार्टियों के लिए यह सीट नाक की लड़ाई बन चुकी है।
किस चरण में हुए 2024 का चुनाव
कृष्णानगर लोकसभा सीट पर इस बार चुनाव चौथे चरण यानी 13 मई को हुआ।
2019 में कौन मुख्य प्रत्याशी थे और कौन जीता?
2019 के लोकसभा चुनाव में टीएमसी उम्मीदवार महुआ मोइत्रा ने जीत दर्ज की थी। उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार कल्याण चौबे को हराया था।
इस लोकसभा सीट पर कितने मतदाता
इस लोकसभा सीट पर कुल 1631698 मतदाता हैं। इनमें से पुरुष मतदाता 848870 और महिला मतदाता 782787 हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।