Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election 2024: कर्नाटक में गारंटी की हवा, मिलेगा अप्रत्याशित परिणाम: मधु बंगारप्पा

    Updated: Sun, 28 Apr 2024 06:00 AM (IST)

    Karnataka Lok Sabha Election 2024 कर्नाटक से इस बार कांग्रेस को काफी उम्मीदें हैं। विधानसभा चुनाव जीतने के बाद पार्टी लोकसभा चुनाव के लेकर भी उत्साहित है। राज्य के शिक्षा मंत्री ने दावा किया है कि प्रदेश में 85 फीसदी लोगों को राज्य सरकार की किसी न किसी गांरटी का लाभ मिल रहा है जिसका उन्हें चुनावी लाभ मिलेगा और अप्रत्याशित परिणाम आएंगे।

    Hero Image
    Lok Sabha Election 2024: मधु बंगारप्पा वर्तमान कर्नाटक सरकार में शिक्षा मंत्री हैं। (फोटो साभार - इंटरनेट मीडिया)

    अरविंद पांडेय, शिमोगा। कर्नाटक भले ही भाजपा का दक्षिण का सबसे मजबूत दुर्ग है, लेकिन इस बार कांग्रेस को यहां से अप्रत्याशित परिमाण मिलने की उम्मीद है। कम से कम दोहरे अंक को छू लेने का दावा है। राज्य के शिक्षा मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री एस बंगारप्पा के बेटे मधु बंगारप्पा का कहना है कि कर्नाटक में सिर्फ कांग्रेस की गारंटी की हवा है और इस बार उसको यहां से अप्रत्याशित परिणाम भी मिलेगा। हालांकि वह नंबर बताने के सवाल को टाल जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्नाटक के शिक्षा मंत्री मधु बंगारप्पा इन दिनों शिमोगा लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में खड़ी अपनी बहन गीता शिवराजकुमार के प्रचार के सिलसिले में शिमोगा में ही डेरा डाले हुए है। मधु बंगारप्पा ने इस दौरान दैनिक जागरण से बात करते हुए कहा कि राज्य की 85 फीसद आबादी गरीब है, जिन्हें कांग्रेस की किसी न किसी गारंटी का लाभ मिल रहा है, वह कांग्रेस की नीतियों से खुश हैं।

    राहुल गांधी का दौरा

    उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में भी पार्टी को इन्हीं गारंटी के चलते भारी जीत मिली थी। वह लोकसभा चुनाव में भी दिखेगी। मधु कहते हैं कि कांग्रेस का पूरा जोर शिमोगा को जीतने के लिए है, क्योंकि यह बताना है कि राज्य में येदियुरप्पा परिवार का कोई प्रभाव नहीं है। राहुल गांधी खुद दो मई को शिमोगा में एक जनसभा को संबोधित करने के लिए आने वाले हैं।

    केएस ईश्वरप्पा के भाजपा से बगावत करने पर उनका कहना है कि इससे उन्हें फायदा ही मिलेगा। उनकी शिमोगा में जीत पूरी तरह से सुनिश्चित हो गई है। गौरतलब है कि राहुल गांधी की शिमोगा में दो मई को रैली प्रस्तावित है। उनके साथ सिद्दरमैया और डीके शिवकुमार भी रहेंगे।

    कन्नड़ फिल्म जगत भी उतरेगा प्रचार में

    मधु बताते हैं कि गीता को कन्नड़ फिल्म से जुड़े लोगों का पूरा समर्थन है। सभी इस बात से खुश हैं कि शिवराजकुमार की पत्नी चुनाव मैदान में हैं। वह सभी यह चाहते हैं कि वह जीतकर आएं। फिल्म अभिनेता विजय, प्रेम, डाली धनंजय, धुब्रा सरजा आने वाले हैं। इसके साथ ही कई अभिनेत्रियां भी आने वाली हैं।

    Lok Sabha Election 2024: येदियुरप्पा के लिए अपने ही क्यों बने चुनौती? क्या भाजपाई ही चाहते हैं बेटे की हार?

    बागी ईश्वरप्पा भी मोदी के चेहरे पर मैदान में

    शिमोगा की पूरी सियासी लड़ाई में बागी ईश्वरप्पा खूब चर्चा में हैं। पहले तो पार्टी से बगावत कर येदियुरप्पा के बेटे के खिलाफ मैदान में ताल ठोंकी, अब वह चुनावी मैदान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आगे कर वोट मांग रहे हैं। ईश्वरप्पा ने दैनिक जागरण को बताया कि उनके नेता अभी भी मोदी हैं। वह मोदी को हिंदू समाज का महापुरुष मानते हैं, जिन्होंने न सिर्फ हिंदू समाज को गौरव दिलाया बल्कि दुनिया में भी देश का गौरव बढ़ाया है, वह दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं।

    वह कहते हैं कि उनकी लड़ाई भाजपा से नहीं बल्कि येदियुरप्पा से है। उन्होंने अपने पोस्टर में हर जगह पीएम मोदी को रखा है। बेटे को टिकट न मिलने से नाराज ईश्वरप्पा शिमोगा से निर्दलीय मैदान में हैं। वह येदियुरप्पा को हिंदुओं का नेता मानने पर भी आपत्ति जाते हैं और कहते हैं कि सारे प्रमुख हिंदू संगठनों के लोग उनक साथ खड़े हैं। इस दौरान उन्होंने साथ बैठे हिंदू संगठनों के कई पदाधिकारियों से परिचय भी कराया। इनमें लिंगायत समाज के भी कई नेता शामिल थे।

    ये भी पढ़ें- S Jaishankar Interview: 'देश में मजबूत नेता और स्थिर सरकार जरूरी', लोकसभा चुनाव न लड़ने की बताई ये वजह, पढ़िए एस जयशंकर से खास बातचीत