Kanthi Lok Sabha Election Result: कांथी में टीएमसी उम्मीदवार शिशिर अधिकारी विजयी
Kanthi Lok Sabha Election Result कांथी लोकसभा क्षेत्र से टीएमसी उम्मीदवार शिशिर अधिकारी ने जीत दर्ज की है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Kanthi Lok Sabha Election Result कांथी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी देवाशीष सामंत हैं। कांग्रेस से दीपक कुमार दास प्रत्याशी हैं। तृणमूल कांग्रेस से शिशिर कुमार अधिकारी उम्मीदवार हैं।
वर्ष 2014 में, पश्चिम बंगाल राज्य में, कांथी लोकसभा क्षेत्र से शिशिर कुमार अधिकारी का निर्वाचन हुआ. उन्हें 676749 वोट मिले. उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस है. उन्होंने तापस सिन्हा को 229490 वोटों से हराया. निकटतम प्रतिद्वंद्वी की पार्टी सीपीआई-एम थी. 2014 में कुल 86.71 प्रतिशत वोट पड़े.
पूर्व मेदिनीपुर जिले का कांथी संसदीय क्षेत्र शुरू से ही राजनीतिक दृष्टि से काफी संवेदनशील माना जाता है। सात विधानसभा क्षेत्रों वाली इस संसदीय सीट पर 2009 से तृणमूल का कब्जा है। इसके पहले यह माकपा के दखल में रहा। 2009 में इस सीट से चुनाव जीतकर तृणमूल के शिशिर अधिकारी केंद्रीय पंचायत राज्य मंत्री बने। 2014 में भी उन्हें इस सीट से कामयाबी मिली। कुल 7,77,345 पुरुष और 7,13,064 महिला मतदाताओं वाला यह संसदीय क्षेत्र मुख्य रूप से कृषि प्रधान है। यहां धान, पान और काजू की खेती बहुतायत में होती है। इसी के साथ समुद्री क्षेत्र होने से मत्स्यजीवी भी इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में हैं। लिहाजा चुनावी मुद्दे इन्हीं के इर्द-गिर्द घूमते हैं। 2014 में हुए पिछले संसदीय चुनाव में इस सीट पर तृणमूल के शिशिर अधिकारी को 52.80 की दर से कुल 6,76,749 वोट मिले थे, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी रहे माकपा के तापस सिन्हा को 4,48,259 वोट मिले थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।