Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jalgaon Lok Sabha Election Result 2019 : बीजेपी के उन्मेश भैय्यासाहेब पाटील जीते

    By Gaurav TiwariEdited By:
    Updated: Sat, 25 May 2019 11:36 AM (IST)

    Jalgaon Lok Sabha Election Result 2019 लोकसभा चुनाव 2019 में महाराष्ट्र की जलगांव सीट से बीजेपी के उन्मेश भैय्यासाहेब पाटील ने जीत दर्ज की है।

    Jalgaon Lok Sabha Election Result 2019 : बीजेपी के उन्मेश भैय्यासाहेब पाटील जीते

    नई दिल्ली, जेएनएन। Jalgaon Lok Sabha Election Result 2019 लोकसभा चुनाव 2019 में महाराष्ट्र की जलगांव सीट से बीजेपी के उन्मेश भैय्यासाहेब पाटील ने जीत दर्ज की है। उन्मेश भैय्यासाहेब पाटील ने 713874 वोट पाकर जीत हासिल की है। वहीं कांग्रेस के गुलाबराव बाबुराव देवकर दूसरे नंबर पर रहे हैं। गुलाबराव बाबुराव देवकर को 302257वोट मिले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्ष 2014 में, महाराष्ट्र राज्य में, जलगांव लोकसभा क्षेत्र से पाटील एटी नाना का निर्वाचन हुआ। उन्हें 647773 वोट मिले। उनकी पार्टी बीजेपी है. उन्होंने सतीश पाटिल को 383525 वोटों से हराया। निकटतम प्रतिद्वंद्वी की पार्टी एनसीपी थी। 2014 में कुल 58 प्रतिशत वोट पड़े।

    जलगांव महाराष्ट्र का महत्‍वपूर्ण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र है। इस निर्वाचन क्षेत्र में 6 विधानसभा क्षेत्रों को समाहित किया गया है। ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक रूप से यह क्षेत्र बेहद सुंदर है। जिला मुख्‍यालय होने के चलते यहां पर सरकारी विभाग के सभी बड़े दफ्तर हैं। बोरी नदी के पास स्थित परोला किला अपनी ऐतिहासिकता की गवाही देता है। इसे रानी लक्ष्मीबाई के पिता ने 1727 में बनवाया था। संत मुक्ताबाई मंदिर यहां के धार्मिक स्थलों में प्रमुख है।

     

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप