Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan: हनुमान बेनीवाल ने उपराष्ट्रपति पर कर डाली टिप्पणी, बोले- धनखड़ खुद सरपंच का चुनाव नहीं जीत सकते हैं

    राजस्थान में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष और नागौर संसदीय सीट से आइएनडीआइए के प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को लेकर टिप्पणी की है। एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि धनखड़ खुद सरपंच का चुनाव नहीं जीत सकते हैं। धनखड़ कोई जाट समाज के नेता हैं क्या जो वोट दिला दें मैं जानता हूं कि उनके पास कितने वोट हैं।

    By Jagran News Edited By: Jeet Kumar Updated: Sun, 14 Apr 2024 06:00 AM (IST)
    Hero Image
    हनुमान बेनीवाल बोले- धनखड़ खुद सरपंच का चुनाव नहीं जीत सकते हैं

     जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष और नागौर संसदीय सीट से आइएनडीआइए के प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को लेकर टिप्पणी की है। एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि धनखड़ खुद सरपंच का चुनाव नहीं जीत सकते हैं। धनखड़ कोई जाट समाज के नेता हैं क्या जो वोट दिला दें, मैं जानता हूं कि उनके पास कितने वोट हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजाराम मील पर भी निशाना साधा

    बेनीवाल ने राजस्थान जाट महासभा के अध्यक्ष राजाराम मील पर भी निशाना साधा। कहा कि कौन से चुनाव हुए हैं जो राजाराम अध्यक्ष बन गए। राजाराम पहले पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और फिर कांग्रेस सरकार में तत्कालीन सीएम अशोक गहलोत की मिजाजपुर्सी करते थे।

    दामाद को प्रदेश का पुलिस महानिदेशक बनवा दिया

    यही करके उन्होंने अपने दामाद को प्रदेश का पुलिस महानिदेशक बनवा दिया था। महानिदेशक बनवाने के लिए उन्होंने मेरे भी पैर पकड़े थे। दरअसल, दो दिन पहले मील ने नागौर का दौराकर भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा को वोट देने की अपील की थी। मील की इस अपील से बेनीवाल नाराज हो गए।

    लोकसभा में शराब पीकर आते थे मीणा

    लोकसभा चुनाव अभियान के दौरान राजस्थान के नेताओं में आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है। राजनीतिक दलों के प्रत्याशी एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। अब टोंक-सवाईमाधोपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी सुखबीर जौनापुरिया ने कांग्रेस प्रत्याशी हरीश मीणा पर हमला बोला है।

    वीडियो शनिवार को इंटरनेट पर वायरल

    जौनापरिया ने कहा कि मीणा सांसद थे तो बड़े मंदिर जहां कानून बनता है (लोकसभा) वहां चार बजे ही शराब पीकर आ जाते थे। यह बातें उन्होंने प्रचार अभियान के दौरान टोंक जिले में एक सभा को संबोधित करते हुए कहीं। जौनापरिया के भाषण का वीडियो शनिवार को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ है। यह भाषण दो दिन पुराना बताया जा रहा है। जौनापुरिया ने एक दिन पहले एक सभा में मीणा के लिए कहा था कि तेरी राजनीतिक मौत मेरे हाथों लिखी है।