Move to Jagran APP

Ghoshi Lok Sabha Election Result 2019: घोसी सीट पर बसपा के अतुल कुमार जीते, भाजपा दूसरे स्‍थान पर रही

Ghoshi Lok Sabha Election Result घोसी से बसपा के अतुल कुमार सिंह 573829 वोट हासिल कर चुनाव जीत गए हैं। भाजपा के हरिनारायण 451261 वोट पाकर दूसरे स्‍थान पर रहे है।

By NiteshEdited By: Sat, 25 May 2019 12:13 PM (IST)
Ghoshi Lok Sabha Election Result 2019: घोसी सीट पर बसपा के अतुल कुमार जीते, भाजपा दूसरे स्‍थान पर रही
Ghoshi Lok Sabha Election Result 2019: घोसी सीट पर बसपा के अतुल कुमार जीते, भाजपा दूसरे स्‍थान पर रही
नई दिल्ली, जेएनएन। Ghoshi Lok Sabha Election Result 2019: घोसी लोकसभा सीट से बसपा के अतुल कुमार सिंह 573829 वोट हासिल कर चुनाव जीत गए हैं। यहां से भाजपा के हरिनारायण 451261 वोट पाकर दूसरे स्‍थान पर रहे हैं।

वर्ष 2014 में, उत्तर प्रदेश राज्य में, घोसी लोकसभा क्षेत्र से हरिनारायण राजभर का निर्वाचन हुआ। उन्हें 379797 वोट मिले। उनकी पार्टी बीजेपी है। उन्होंने दारा सिंह चौहान को 146015 वोटों से हराया। निकटतम प्रतिद्वंद्वी की पार्टी बीएसपी थी। 2014 में कुल 54.99 प्रतिशत वोट पड़े।

घोसी लोकसभा से पहली बार सांसद 1957 में कांग्रेस से उमराव राव चुने गये थे। वर्तमान में यहां से सांसद हरिनारायण राजभर हैं। यहां से पहली बार भाजपा का कोई उम्मीदवार जीता है। घोसी लोकसभा में मधुबन, घोसी, महमूदाबाद-गोहना, मऊ और रासरा विधानसभा की सीट हैं। घोसी पूरे विश्व में मदीनुतुल उलामा इस्लानमिक केंद्र के लिए प्रसिद्ध है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप