Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव आयोग ने 1400 करोड़ से अधिक की शराब, नशीली दवाएं व नकदी जब्त की

    By Bhupendra SinghEdited By:
    Updated: Tue, 02 Apr 2019 03:06 AM (IST)

    चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद से अब तक 1460 करोड़ रुपये की संदिग्ध नकदी अवैध शराब और नशीली दवाएं जब्त की हैं।

    चुनाव आयोग ने 1400 करोड़ से अधिक की शराब, नशीली दवाएं व नकदी जब्त की

    नई दिल्ली, प्रेट्र। चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद से अब तक 1,460 करोड़ रुपये की संदिग्ध नकदी, अवैध शराब और नशीली दवाएं जब्त की हैं। यह जानकारी सोमवार को दी गई।

    गुजरात में सबसे ज्यादा करीब 509 करोड़ रुपये मूल्य की जब्ती हुई है। हाल में गुजरात तट के पास से 100 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया गया था, जिसकी कीमत करीब 500 करोड़ रुपये बताई गई। यह राज्य में चुनाव के मद्देनजर निगरानी बढ़ाए जाने के बाद एक बार में हुई सबसे बड़ी जब्ती है। इसके बाद तमिलनाडु में करीब 208.55 करोड़ रुपये मूल्य की जब्ती हुई, जिसके बारे में संदेह है कि यह सब मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए लाया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आंध्र प्रदेश में 158.61 करोड़ रुपये, पंजाब में 144.39 करोड़ रुपये और उत्तर प्रदेश में 135.13 करोड़ रुपये मूल्य की सामग्री की जब्ती की गई। चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि एक अप्रैल तक कुल 1,460.02 करोड़ के सामान की जब्ती हो चुकी है।