Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'तुम मुझे 11 सांसद दो और मैं तुम्‍हें...', वाजपेयी की इस मांग के सामने कांग्रेस की न्‍याय की गारंटी भी फेल!

    Lok Sabha Election 2024 छत्तीसगढ़ के राज्य निर्माता भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 25 वर्ष पहले वर्ष 1998-99 के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान रायपुर के सप्रे शाला मैदान राज्‍य के लोगों से एक मांग की थी जिसे राज्‍य के लोग आज तक पूरा करते आ रहे हैं। कांग्रेस अटल बिहारी वाजपेयी की इस मांग की आज तक कोई काट नहीं निकाल पाई।

    By Jagran News Edited By: Deepti Mishra Updated: Fri, 22 Mar 2024 06:58 PM (IST)
    Hero Image
    Lok Sabha Election 2024: लोकसभा रण में अटल फैक्टर की काट नहीं ढूंढ पाई कांग्रेस।

     रायपुर, राज्य ब्यूरो। छत्तीसगढ़ के लोकसभा के रण में आज भी अटल फैक्टर मायने रखता है। छत्तीसगढ़ के राज्य निर्माता भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 25 वर्ष पहले वर्ष 1998-99 के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान रायपुर के सप्रे शाला मैदान में कहा था- ‘आप मुझे 11 सांसद दीजिए, मैं आपको छत्तीसगढ़ दूंगा।’

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद राज्य की जनता ने उन्हें 10 सीटें दिलाईं। राज्य का निर्माण हुआ। तब से लेकर आज तक कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में अटल फैक्टर की काट नहीं मिल पाई है।

    पिछली बार 2019 के आम चुनाव में भाजपा को नौ और कांग्रेस को महज दो सीटें ही मिल पाई। ये स्थिति तब थी, जब वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस को 68, भाजपा को 15, बसपा को दो और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) को पांच सीटें हासिल हुई थीं। अभी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भी भाजपा मोदी की गारंटी के साथ-साथ 'हमने बनाया, हम ही संवारेंगे' का नारा बुलंद कर रही है।

    विधानसभा में भी गूंजा था 'हमने बनाया, हम ही संवारेंगे'

    इसके पहले विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान भी छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था, 'हमने बनाया, हम ही संवारेंगे'। उन्होंने कहा था कि भाजपा ने अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ का निर्माण किया था और इसलिए आज पूरा छत्तीसगढ़ कह रहा है, 'भाजपा ने बनाया है,भाजपा ही संवारेगी।'

    अब मोदी की गारंटी भाजपा का मुद्दा

    भाजपा मोदी की गारंटी के मुद्दे को लेकर जनता के बीच पहुंच रही है। इसके अलावा केंद्र सरकार द्वारा संविधान के अनुच्छेद 370 हटाने का मामला हो या फिर नागरिक संशोधन कानून यानी सीएए लागू करने का मामला। या फिर राम मंदिर का मुद्दा हो, तमाम मुद्दों के साथ देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य को पूरा करने को लेकर पार्टी अपने विजन को साझा कर रही है।

    लोकसभा चुनाव भाजपा सांसद कांग्रेस सांसद
    2019 09 02
    2014 10 01
    2009 10 01
    2004 10 01

    कांग्रेस दे रही 'न्याय की गारंटी'

    कांग्रेस चुनाव प्रचार के दौरान युवाओं, किसानों, महिलाओं, श्रमिकों और आदिवासी समुदाय के लिए 'न्याय की गारंटी' देने की बात कर रही है। महिलाओं को एक लाख सालाना देने, किसानों के मुद्दे और एमएसपी की कानून गारंटी देने की बात कर रही है। वहीं बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, ट्रेनों का अनियमित संचालन, इलेक्टोरल बांड मामले में भाजपा को घेर रही है।

    यह भी पढ़ें - 1977 में गजब हुआ था भाई.. दिव्यांग प्रत्याशी के प्रचार में दे डाले एक लाख रुपये और जीप; जब हार गए तो बधाई भी दी

    यह भी पढ़ें -'जब 4 दिन में चुनी गई थी नई सरकार', दो दशक में दोगुनी हुई अवधि; जानिए पहली बार कितने दिन में हुआ था चुनाव