Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chunavi किस्‍सा: 'हां मैं हार गया हूं...', रेडियो पर इंदिरा गांधी की सीट का परिणाम सुनकर क्‍यों कांग्रेसी प्रत्‍याशी ने कही थी ये बात?

    Updated: Fri, 26 Apr 2024 04:08 PM (IST)

    Lok Sabha Election 2024 आपातकाल के बाद हुआ पहला लोकसभा चुनाव कई मायनों में अहम रहा था। उस चुनाव में इंदिरा गांधी को भी हार का सामना करना पड़ा था। उस वक्त का एक किस्सा साझा करते हुए एक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बता रहे हैं कि कैसे आगरा में जीते हुए प्रत्याशी हारे हुए उम्मीदवार से मिलने पहुंचे तो उन्होंने अपनी हार मानने से इंकार कर दिया था।

    Hero Image
    Lok Sabha Election: 1977 के चुनाव में इन्दिरा गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस की जनता पार्टी से सीधी लड़ाई थी।

    जेएनएन, आगरा। Lok Sabha Election 2024: वह दौर कुछ अलग था। चुनाव में जीत-हार के बाद भी बैर-भाव नहीं होता था। वर्ष 1977 में आपातकाल समाप्त होने के बाद आम चुनाव की घोषणा हुई। इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस की जनता पार्टी से सीधी लड़ाई थी। आगरा में कांग्रेस से सेठ अचल सिंह और जनता पार्टी से शंभूनाथ चतुर्वेदी उम्मीदवार थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वरिष्ठ कांग्रेसी आईडी श्रीवास्तव बताते हैं, सेठ अचल सिंह के समर्थन में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की रामलीला मैदान में चुनावी सभा हुई। वोटों की गिनती जीआईसी मैदान में हुई थी। अचल सिंह मतगणना स्थल पर न जाकर अपने बंगले पर मौजूद थे।

    जनता पार्टी के प्रत्याशी को मिली जीत

    चुनाव का परिणाम निकला तो शंभूनाथ चतुर्वेदी विजयी हुए। विजयी घोषित होते ही वे सीधे अचल सिंह के बंगले पर पहुंचे। उस समय वह टेलीविजन या इंटरनेट मीडिया नहीं था। रेडियो ही सूचना प्राप्त करने का एकमात्र साधन था। अचल सिंह रेडियो पर चुनाव परिणाम के समाचार सुन रहे थे। उन्होंने शंभूनाथ चतुर्वेदी से कहा, 'मैं अभी पराजय स्वीकार नहीं करता हूं।'

    ये भी पढ़ें- Chunavi Kissa: जब एक ही सीट से लड़ गए थे 48 प्रत्याशी, 44 की जमानत जब्त, इस कद्दावर नेता को मिली थी जीत

    एक खबर से स्वीकार की हार

    इतनी ही देर में रेडियो पर समाचार आया कि रायबरेली से प्रधानमंत्री व कांग्रेस प्रत्याशी इंदिरा गांधी को राजनारायण ने चुनाव में पराजित कर दिया है। अचल सिंह बोले, 'हां अब मुझे यकीन हो गया कि मैं चुनाव हार गया हूं। हमारी नेता इंदिरा गांधी ही चुनाव हार गई, तो फिर हमारी क्या बिसात है।'

    ये भी पढ़ें- Chunavi Kissa: बिना इंटरनेट और टीवी के ऐसे चुनाव परिणाम देखते थे लोग, दिल्ली के इन इलाकों में जुटती थी भीड़