चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश बोले- कांग्रेस या भाजपा के बिना तीसरे मोर्चे की कल्पना संभव नहीं
एन. चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश ने कहा है कि कांग्रेस और भाजपा के समर्थन के बिना तीसरे मोर्चे की कल्पना करना लगभग असंभव है। ...और पढ़ें

मंगलागिरी, प्रेट्र। पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेेश का कहना है कि कांग्रेस या भाजपा के समर्थन के बिना तीसरे मोर्चे की कल्पना करना लगभग असंभव है।
उन्होंने कहा कि अगर तेलुगु देशम पार्टी (TDP) समेत क्षेत्रीय दल लोकसभा चुनावों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो इस स्थिति में राष्ट्रीय पर्टियों को सहायक भूमिका निभाने के लिए तैयार रहना चाहिए।
नारा लोकेश ने कहा कि सभी गठबंधनों में भाजपा या कांग्रेस शामिल है। लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्रीय दलों की भी अहम भूमिका है। इसलिए मेरा मानना है कि किसी भी वैकल्पिक मोर्चे के लिए कांग्रेस या भाजपा का समर्थन बहुत जरूरी है।
बता दें कि मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश मंगलगिरी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। खास बात ये है कि 1985 के बाद से अब-तक तेदेपा (TDP) को इस सीट से जीत नहीं मिली है। नारा लोकेश का सीधा मुकाबला वाईएसआरसीपी (YSRCP) मौजूदा विधायक अल्ला रामकृष्ण रेड्डी से हैं, जिन्होंने 2014 में तेलुगु देशम के उम्मीदवार को 12 वोटों से हराया था।
पीएम मोदी पर हमला करते हुए तेदेपा नेता ने कहा कि भारत को एसे प्रधानमंत्री की जरूरत है, जो राज्यों की बात सुने। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री तेदेपा को हराने के लिए तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (YSRCP) के साथ मिलकर मैच फिक्सिंग कर रहे हैं।
नारा लोकेश ने चुनावों में तेदेपा की बड़ी जीत का दावा किया । उन्होंने कहा कि पार्टी विधानसभा में 175 सीटों में से 125 और लोकसभा की 25 में से 18-20 सीटों पर जीत दर्ज करेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।