Move to Jagran APP

Lok Sabha Election: राजनीति में चमकते ये फिल्‍मी सितारे, बिहार में शॉटगन पर नजर

Lok Sabha Election आगामी लोकसभा चुनाव में फिल्‍मी सितारे ताल ठोंक रहे हैं। दरअसल फिल्‍मी सितारों की राजनीति में एंट्री कोई नई बात नहीं। बिहार में शॉटगन व चिराग इसके उदाहरण हैं।

By Amit AlokEdited By: Published: Tue, 16 Apr 2019 09:59 AM (IST)Updated: Tue, 16 Apr 2019 08:56 PM (IST)
Lok Sabha Election: राजनीति में चमकते ये फिल्‍मी सितारे, बिहार में शॉटगन पर नजर
Lok Sabha Election: राजनीति में चमकते ये फिल्‍मी सितारे, बिहार में शॉटगन पर नजर
पटना [सुनील राज]। फिल्मी सितारे सिर्फ रुपहले पर्दे पर ही अपनी चमक नहीं बिखेरते, बल्कि चुनाव के मैदान में पार्टियों और उम्मीदवारों की किस्मत भी चमकाते हैं। बतौर स्टार प्रचारक भीड़ जुटाने से आगे बढ़ते हुए वे मैदान में दो-दो हाथ भी कर रहे हैं। राजनीति के फलक पर ऐसे कई सितारे हैं, जो अपनी चमक बिखेर चुके या बिखेर रहे हैं।
बिहार में कम है चकाचौंध
देश में इस बार कई फिल्मी सितारे चुनावी समर में किस्मत आजमा रहे, लेकिन बिहार में उनकी चकाचौंध तनिक कम है। बॉलीवुड सितारे शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में पटना साहिब के मैदान में हैं। इसके पहले वे बतौर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से लोकसभा में पटना साहिब का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वे केंद्र में मंत्री भी रहे। इस बार भाजपा ने उनके बजाय केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को पटना साहिब से उम्मीदवार बनाया है।

राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल रामविलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) की बात करें तो पार्टी सुप्रीमो के पुत्र चिराग पासवान पिछली बार जमुई से सांसद चुने गए थे। वे इस बार भी जमुई से उम्मीदवार हैं, जहां चुनाव के पहले चरण में मतदान हो चुका है। चिराग भी बॉलीवुड के सितारे रह चुके हैं।

इस बार चुनावी समर में सितारे
लोकसभा चुनाव में ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी के साथ ही जयप्रदा, स्मृति ईरानी, बाबुल सुप्रियो के साथ भोजपुरी स्‍टार दिनेश लाल निरहुआ, मनोज तिवारी, रवि किशन आदि भाजपा के उम्मीदवार हैं। उधर, कांग्रेस के टिकट पर रंगीला गर्ल उर्मिला मातोंडकर, राज बब्बर आदि चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे हैं।

इनके अलावा पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस से मुनमुन सेन, शताब्दी राय और नुसरत जहां चुनावी समर में किस्मत आजमा रहीं हैं। इन सितारों के साथ ही चरित्र अभिनेता प्रकाश राज भी बतौर निर्दलीय उम्मीदवार ताल ठोक रहे हैं।

पहले भी जीत चुके जनता का विश्वास
फिल्मी सितारे अपने कॅरियर में कई बार पर्दे पर राजनीतिज्ञों का अभिनय करते नजर आते हैं, लेकिन राजनीतिक दलों की मेहरबानी से कई कलाकार असल जिंदगी में भी राजनीतिक के दरवाजे तक पहुंचे। दरअसल, राजनीतिक दल सितारों पर भरोसा बहुत पहले से जी जताते रहे हैं। राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन, सुनील दत्त, धर्मेंद्र, विनोद खन्ना, गोविंदा आदि चुनावी मैदान में जोर-आजमाइश कर चुके हैं।

राज्यसभा भी पहुंचे कई नामी सितारे
बॉलीवुड की कई नामी हस्तियां राज्यसभा में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी हैं। उनमें पृथ्वीराज कपूर, नरगिस दत्त, दिलीप कुमार, वैजयंती माला, लता मंगेशकर, श्याम बेनेगल, मृणाल सेन, शबानी आजमी, रेखा, जय बच्चन, दारा सिंह और जावेद अख्तर आदि प्रमुख हैं। 

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.