Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election 2019: राजस्थान में शुरू हुआ भाजपा का महा जनसम्पर्क अभियान

    By BabitaEdited By:
    Updated: Fri, 29 Mar 2019 08:40 AM (IST)

    Lok Sabha Election 2019 राजस्‍थान में भाजपा का महा जनसम्पर्क अभियान शुरू हो गया है इस अभियान के तहत पार्टी दो दिन में 50 लाख लोगों से मिलेगी।

    Hero Image
    Lok Sabha Election 2019: राजस्थान में शुरू हुआ भाजपा का महा जनसम्पर्क अभियान

    जयपुर, मनीष गोधालोकसभा चुनाव से पहले पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए राजस्थान भाजपा के के सभी वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता गुरूवार को महाजनसम्पर्क अभियान पर निकले। इस अभियान के तहत पार्टी ने दो दिन में 50 लाख परिवारों से सम्पर्क करने का लक्ष्य रखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जयपुर में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी ने सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से इस अभियान की शुरूआत की। इनके अलावा जयपुर में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ओर लोकसभा चुनाव सह प्रभारी सुधांशु त्रिवेदी ने हवामहल विधानसभा क्षेत्र में और लोकसभा प्रत्याशी और मौजूदा सांसद रामचरण बोहरा ने परकोटे क्षेत्र से ही इस अभियान के तहत घर घर संपर्क किया और पार्टी के स्टिकर लगा कर मतदाताओं को सरकार की उपलब्धियों के बा्रेशर दिए। यह अभियान एक साथ पूरे प्रदेश में चला और सभी जगह नेताओं ने घर-घर जाकर भाजपा के पक्ष में वोट मांगे।

    प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी के अनुसार भाजपा इस अभियान के जरिए अगले 2 दिन के दौरान प्रदेश के 50 लाख परिवारों के घर पर दस्तक देगी ताकि आने वाले लोकसभा चुनाव में इन परिवारों का पूरा सहयोग भाजपा को मिल सके। वहीं राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस के राहुल गांधी चाहे कितनी ही झूठी लोक लुभावनी घोषणाएं कर ले लेकिन जनता इस बार कांग्रेस के बहकावे में आने वाली नहीं है। त्रिवेदी के अनुसार देश की जनता ने तय कर लिया है कि एक बार फिर नरेंद्र मोदी को ही देश का प्रधानमंत्री बनाना है।