Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Elections 2019: बंगाल में भाजपा उम्मीदवार भारती घोष ने दी टीएमसी कार्यकर्ताओं को धमकी

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Sun, 05 May 2019 11:17 AM (IST)

    Bharati Ghosh. भाजपा उम्मीदवार भारती घोष की टीएमसी समर्थकों को धमकाने की घटना को लेकर माहौल खासा तनावपूर्ण बना रहा।

    Lok Sabha Elections 2019: बंगाल में भाजपा उम्मीदवार भारती घोष ने दी टीएमसी कार्यकर्ताओं को धमकी

    खड़गपुर, जेएनएन। पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत घाटाल की भाजपा उम्मीदवार भारती घोष के शनिवार को केशपुर थाना क्षेत्र के गौड़गाड़ार बाग गांव में टीएमसी समर्थकों को धमकाने की घटना को लेकर माहौल खासा तनावपूर्ण बना रहा।

    बताया जाता है कि कुछ दिन पहले इस गांव में भाजपा समर्थकों पर हमले की घटना हुई थी। इसके प्रतिवाद में शनिवार को भाजपा समर्थकों ने इलाके में जुलूस निकाला था। आरोप है कि इस दौरान भारती घोष ने कुछ टीएमसी कार्यकर्ताओं को पहचानने का दावा किया और धमकी दी कि उत्तर प्रदेश से लड़के ला कर वे उन्हें कुत्तों की तरह पिटवाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धमकाने के बाद उन्होंने उन टीएमसी कार्यकर्ताओं को वहां से चले जाने को कहा। इस आशय का वीडियो वायरल होने के बाद राजनीतिक हलकों में नई बहस शुरू हो गई।

    घाटाल के ही टीएमसी उम्मीदवार दीपक अधिकारी देव ने कहा कि खुद आइपीएस रह चुकी घोष को संयम बरतना चाहिए।

    वहीं, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने भारती का बचाव करते हुए कहा कि टीएमसी कार्यकर्ता उन्हें प्रचार करने नहीं दे रहे। ऐसे में किसी का भी उग्र होना स्वाभाविक है। इधर, प्रयास के बावजूद पर भारती घोष से संपर्क नहीं हो पाया। 

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप