Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुराग ठाकुर और उनकी पत्‍नी के पास है पिस्‍टल, संपत्ति में भी हुआ इजाफा, ज‍ानिए अहम बातें

    By Rajesh SharmaEdited By:
    Updated: Sat, 27 Apr 2019 10:27 PM (IST)

    Thakur Wife have Pistol अनुराग ठाकुर और उनकी पत्‍नी के पास पिस्‍टल है व संपत्ति में भी इजाफा हुआ है।

    अनुराग ठाकुर और उनकी पत्‍नी के पास है पिस्‍टल, संपत्ति में भी हुआ इजाफा, ज‍ानिए अहम बातें

    हमीरपुर, जेएनएन। लोकसभा संसदीय क्षेत्र हमीरपुर से भाजपा प्रत्याशी एवं सांसद अनुराग ठाकुर की चल संपत्ति में 2014 के मुकाबले 71 लाख 58 हजार 964 रुपये का इजाफा हुआ है, जबकि पत्नी की चल संपत्ति में 10 लाख 95209 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। सांसद की 2014 में चल संपत्ति एक करोड़ 64 लाख 66364 रुपये थी, जबकि 2019 में दो करोड़ 36 लाख 25 हजार 328 रुपये हो गई। उनकी पत्नी शैफाली की चल संपत्ति 2014 में 34 लाख 39 हजार 221 रुपये थी और 2019 में 45 लाख 34 हजार 430 रुपये हो गई। सांसद की पत्नी शैफाली के पास पांच साल पहले 627.699 ग्राम के गहने जिनकी कीमत 19 लाख सात हजार 464 रुपये थी अब 690 ग्राम हो गए हैं, जिनकी कीमत 22 लाख आठ हजार रुपये है। इन दोनों के पास पांच साल पहले भी पिस्टल थी और अब भी दोनों के पास पिस्टल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांसद अनुराग ठाकुर के पास पांच साल पहले कोई वाहन नहीं था, जबकि 2019 में लगभग एक लाख 25 हजार की सेंट्रो कार है। पांच साल पहले सांसद अनुराग ठाकुर के पास 93.280 ग्राम गहने थे जिनकी कीमत दो लाख 37 हजार 865 रुपये थी जबकि 2019 में 103 ग्राम गहने हैं जिनकी कीमत तीन लाख 20 हजार रुपये है।

    पहले अनुराग के नाम 20 लाख 74 हजार 554.72 का ऋण था जो 2019 में 10 लाख 85 हजार 144 रुपये रह गया। 2014 में अनुराग की अचल संपत्ति तीन करोड़ 36 लाख 27 हजार 64 रुपये थी जो बढ़कर आठ करोड़ 36 लाख 63 हजार 968 रुपये हो गई। उनकी पत्नी की अचल संपत्ति 2014 में 15 लाख 19 हजार रुपये थी जो 2019 में बढ़कर 73 लाख 49 हजार 230 रुपये हो गई।

    comedy show banner
    comedy show banner