Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Election 2019 : बांदा में भैरों के बगावती सुर, बोले-बच्चा बच्चा कह रहा नहीं जीत पाएगी भाजपा

    By AbhishekEdited By:
    Updated: Wed, 10 Apr 2019 03:25 PM (IST)

    बांदा-चित्रकूट लोकसभा सीट से निर्वतमान सांसद भैरों प्रसाद मिश्र टिकट कटने से नाराज हैं।

    Hero Image
    Election 2019 : बांदा में भैरों के बगावती सुर, बोले-बच्चा बच्चा कह रहा नहीं जीत पाएगी भाजपा

    बांदा, जेएनएन। टिकट कटने के बाद भाजपा के निर्वतमान सांसद भैरों प्रसाद मिश्र ने बगावती तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। बांदा लोकसभा सीट से पार्टी शीर्ष नेतृत्व ने आरके पटेल को उम्मीदवार बनाया है, जिसे लेकर भैरों प्रसाद बेहद नाराज हैं। वह कह रहे हैं कि क्षेत्र में अब बच्चा-बच्चा कह रहा है कि भाजपा नहीं जीत पाएगी। बुधवार को उन्होंने पत्रकार वार्ता बुलाकर पीड़ा बयां की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संसद में सबसे ज्यादा उपस्थिति दर्ज कराने वाले बांदा-चित्रकूट संसदीय सीट से सांसद भैरों प्रसाद मिश्र पूरी तरह आश्वस्त थे कि पार्टी इस बार भी उन्हें ही टिकट देगी। ऐन वक्त पर पार्टी शीर्ष नेतृत्व ने आरके पटेल को बांदा सीट से उम्मीदवार घोषित कर दिया, इससे नाराज भैरों मिश्र धरने पर बैठ गए थे। वहीं पार्टी नेताओं ने भी उन्हें जल्द मना लेने की बात कही थी। लेकिन अभी तक सांसद का गुस्सा शांत नहीं हुआ है और बुधवार को उन्होंने पत्रकारों के सामने आकर फिर बगावती तेवर दिखाए।

    उन्होंने कहा कि  बांदा-चित्रकूट का बच्चा बच्चा कह रहा है कि अब भाजपा यहां से जीत नहीं पाएगी। उन्होंने कुछ शीर्ष नेताओं का नाम लिये बगैर कहा कि पार्टी में सिर्फ  मठाधीशी चल रही है। कहा, अगर पार्टी उन्हें प्रत्याशी घोषित कर चुनाव  लड़ाती  है तो पूरी दमदारी से लड़ूंगा।