Barasat Lok Sabha Election Result: बारासात लोकसभा क्षेत्र में टीएमसी ने मारी बाजी
Barasat Lok Sabha Election Result बारासात लोकसभा क्षेत्र से टीएमसी के डॉ कोकली घोषदस्तीदार ने जीत दर्ज की है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Barasat Lok Sabha Election Result बारासात लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डॉ मृणाल कांति देबनाथ हैं। कांग्रेस से असुब्रता दास प्रत्याशी हैं। तृणमूल कांग्रेस से डॉ काकोली उम्मीदवार हैं। टीएमसी के डॉ कोकली घोषदस्तीदार ने जीत दर्ज की है। डॉ कोकली घोषदस्तीदार को 648084 वोट मिले और बीजेपी के मृणाल कान्ति देवनाथ दूसरे स्थान पर रहे, जिन्हें 536921 वोट हासिल हुए हैं।
वर्ष 2014 में, पश्चिम बंगाल राज्य में, बारासात लोकसभा क्षेत्र से दस्तीदार काकोली घोष का निर्वाचन हुआ. उन्हें 525387 वोट मिले. उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस है. उन्होंने मुर्तजा हुसैन को 173141 वोटों से हराया. निकटतम प्रतिद्वंद्वी की पार्टी एआईएफबी थी. 2014 में कुल 83.96 प्रतिशत वोट पड़े.
बारासात लोकसभा सीट पर 2009 से ही तृणमूल का कब्जा है। इसके अलावा 1998 व 199 में भी तृणमूल को जीत मिली थी, लेकिन 2004 में वाममोर्चा समर्थित फाब्ला प्रत्याशी को जीत मिली थी। कोलकाता से सटी हुई यह सीट अपने ऐतिहासिक और भौगोलिक स्थिति के कारण भी प्रसिद्ध है। संसदीय राजनीति में यह सीट ज्यादातर समय वामपंथी दलों के पास रही है, जहां मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और फारवर्ड ब्लॉक के प्रतिनिधि संसद पहुंचते रहे हैं। बारासात लोकसभा सीट पर लेफ्ट फ्रंट और कांग्रेस के बीच आमतौर पर मुकाबला रहा है. लेकिन पिछले दो आम चुनावों से इस सीट पर ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस का कब्जा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।