Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bangalore Central Lok Sabha Election Result 2019 : बीजेपी के पीसी मोहन कांग्रेस उम्मीदवार पर पड़े भारी, कांटे की टक्कर में रिजवान अरशद को हराया

    By Gaurav TiwariEdited By:
    Updated: Fri, 24 May 2019 03:39 PM (IST)

    Bangalore Central Lok Sabha Election Result 2019 पीसी मोहन ने कांटे की टक्कर में रिजवान अरशद को हराया।

    Bangalore Central Lok Sabha Election Result 2019 : बीजेपी के पीसी मोहन कांग्रेस उम्मीदवार पर पड़े भारी, कांटे की टक्कर में रिजवान अरशद को हराया

    नई दिल्ली, जेएनएन। Central Lok Sabha Election Result 2019 :  बंगलौर केन्द्रीय लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी से पी सी मोहन को 602853 वोट , कांग्रेस से रिजवान अरशद को 531885 वोट और बीएसपी से एम के पाशा को 3889 वोट मिले। पीसी मोहन ने कांटे की टक्कर में रिजवान अरशद को हराया।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी तक मिली खबर के अनुसार बीजेपी पी सी मोहन और कांग्रेस के उम्मीदवार रिजवान अरशद के बीच कांटे की टक्कर, फिलहाल पी सी मोहन आगे

    वर्ष 2014 में, कर्नाटक राज्य में, बंगलौर केन्द्रीय लोकसभा क्षेत्र से पी सी मोहन का निर्वाचन हुआ. उन्हें 557130 वोट मिले. उनकी पार्टी बीजेपी है. उन्होंने रिजवान अरशद को 137500 वोटों से हराया. निकटतम प्रतिद्वंद्वी की पार्टी कांग्रेस थी. 2014 में कुल 55.64 प्रतिशत वोट पड़े.

    बेंगलोर केंद्रीय, कर्नाटक के 28 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में से एक है। 2009 में यहां पहली बार लोकसभा चुनाव हुआ था। भारतीय जनता पार्टी के पी.सी मोहन यहां के पहले सांसद बने। सरवानगर, सी.वी रामन नागर, शिवाजी नगर, शांती नगर, गांधी नगर, राजा जी नगर, चमराजपेट, महादेवपुरा इसके विधानसभा क्षेत्र हैं। दिल्ली से इसकी दूरी 2,185.7 किलोमीटर है।

     

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप