Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election: आज लखीमपुर खीरी-कन्नौज में गरजेंगे अमित शाह , शाहजहांपुर में अखिलेश तो मायावती हरदोई में भरेंगी हुंकार

    Updated: Wed, 08 May 2024 06:00 AM (IST)

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को लखीमपुर खीरी हरदोई और कन्नौज में चुनावी जनसभा करेंगे। शाह सबसे पहले दिन में 11 बजे लखीमपुर खीरी में राजकीय इंटर कालेज मैदान में भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के समर्थन में जनसभा करेंगे। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को शाहजहांपुर फर्रुखाबाद हरदोई और मिश्रिख लोकसभा सीट के पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करेंगे।

    Hero Image
    आज लखीमपुर खीरी-कन्नौज में अमित शाह , शाहजहांपुर में गरजेंगे अखिलेश यादव

     राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को लखीमपुर खीरी, हरदोई और कन्नौज में चुनावी जनसभा करेंगे। शाह सबसे पहले दिन में 11 बजे लखीमपुर खीरी में राजकीय इंटर कालेज मैदान में भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के समर्थन में जनसभा करेंगे। दूसरी जनसभा दोपहर एक बजे सीएसएन पीजी कालेज, हरदोई में होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद दोपहर तीन बजे डीएन इंटर कालेज छात्रावास मैदान तिर्वा में कन्नौज से लोकसभा प्रत्याशी सुब्रत पाठक के समर्थन में जनसभा करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को कानपुर, एटा और शाहजहांपुर में जनसभाएं करेंगे। उनकी पहली सभा दोपहर 12:40 बजे रेलवे स्टेशन के पास खाली मैदान, घाटमपुर, कानपुर में होगी।

    ब्रजेश पाठक आज बलिया जाएंगे

    दोपहर 2:25 बजे डीएवी इंटर कालेज, अलीगंज, एटा में फर्रुखाबाद लोकसभा की जनसभा होगी। इसके बाद 3:50 बजे रामलीला मैदान, कांठ, ददरौल, शाहजहांपुर में जनसभा करेंगे। वहीं, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक बुधवार को बलिया जाएंगे। वह दोपहर एक बजे भाजपा प्रत्याशी के नामांकन सभा को संबोधित करेंगे।

    बीएल संतोष आज बाराबंकी व गोंडा में करेंगे बैठक भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष बुधवार को बाराबंकी और गोंडा में रहेंगे। वह दोपहर 2:30 हिंद मेडिकल कालेज, सफेदाबाद, बाराबंकी व शाम सात बजे होटल भगवान पैलेस, गोंडा में आयोजित संगठनात्मक बैठक को संबोधित करेंगे। वहीं, प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह बुधवार को उन्नाव, कानपुर, इटावा और कन्नौज में संगठन की बैठक करेंगे।

    अखिलेश शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, हरदोई व मिश्रिख में करेंगे प्रचार

    सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, हरदोई और मिश्रिख लोकसभा सीट के पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करेंगे। अखिलेश सबसे पहले 11:15 बजे शाहजहांपुर की सपा प्रत्याशी ज्योत्सना गोंड़ के समर्थन में जनसभा करेंगे।

    इसके बाद दूसरी जनसभा 12:20 बजे क्रिश्चियन इंटर कालेज ग्राउंड, फर्रुखाबाद, होगी। यहां से डा.नवल किशोर शाक्य सपा प्रत्याशी हैं। तीसरी जनसभा हरदोई में सपा प्रत्याशी ऊषा वर्मा के समर्थन में दोपहर 1:30 बजे लखपेड़ाबाग मेला मैदान, सांडी में होगी। चौथी जनसभा मिश्रिख में सपा प्रत्याशी संगीता राजवंशी के पक्ष में दोपहर 2:30 बजे संडीला में होगी।

    मायावती हरदोई में करेंगी जनसभा

    बसपा प्रमुख मायावती बुधवार को हरदोई में चुनावी जनसभा करेंगी। उनकी जनसभा माधोगंज टाउन स्थित नरपति सिंह इंटर कालेज के मैदान में होगी। वह यहां पर बसपा प्रत्याशी पूर्व एमएलसी भीमराव अम्बेडकर के समर्थन में जनता से वोट मांगेंगी।