Amethi Lok Sabha Election Result 2019: कांग्रेस को अपने ही गढ़ में BJP ने किया पस्त, राहुल पर भारी पड़ी स्मृति ईरानी
Amethi Lok Sabha Election Result 2019 कांग्रेस का गढ़ रहे अमेठी में बीजेपी सेंध मारने में कामयाब रही। यहां भाजपा की स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को पस्त कर दिया है।
अमेठी[अभिषेक मालवीय]। Lok Sabha Election 2019 Result Updates: लोकसभा चुनाव के नतीजे सबके सामने है। बीजेपी ने एक बार फिर प्रचंड बहुमत हासिल की है। इसी बीच उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट पर सबकी निगाहें टिकी हुई थी। दरअसल, यहां कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के सामने भाजपा नेता और पूर्व टीवी अभिनेत्री स्मृति ईरानी चुनावी मैदान में थी। अब स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को 55120 वोटों से हराया है। शुक्रवार (24 मई) को स्मृति ईरानी ने अमेठी के लोगों को शुक्रिया अदा करते हुए ट्वीट किया, एक नई सुबह अमेठी के लिए , एक नया संकल्प। धन्यवाद अमेठी शत शत नमन। आपने विकास पर विश्वास जताया, कमल का फूल खिलाया। अमेठी का आभार'
नतीजे आने से पहले अमेठी का इतिहास में पहली बार नेता से लेकर आम जनता और प्रत्याशी से लेकर राजनीतिक विश्लेषक तक परिणाम को लेकर कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं थे। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की जैसी घेराबंदी भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने की है, वैसी कभी देखने को नहीं मिली। जो आलम अमेठी में इस बार है, पहले कभी नहीं था।
अमेठी में दस अप्रैल को राहुल तो 11 अप्रैल को स्मृति के नामांकन दाखिल होने के साथ ही सियासी रस्साकसी बढ़ती चली गई। दस को जहां राहुल के साथ नामांकन में उनका पूरा परिवार शामिल था वहीं स्मृति ने भी 11 को अपने पति व सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में ताकत का अहसास कराया था। नामांकन के साथ ही शुरू हुई सियासी तपिश बढ़ती चली गई।
कांग्रेस से छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कमान थामी तो भाजपा से स्मृति के पक्ष में सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी जनसभा कर मतदाताओं को रिझाने की कोशिश की। यही नहीं इस चुनाव में दोनों दलों से देश के कई प्रांतों के कार्यकर्ताओं ने ताकत झोंक दी। कांग्रेस से छत्तीसगढ, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा के कई विधायक, राज्यसभा सांसद व बड़े नेताओं ने लगातार संसदीय क्षेत्र में भ्रमण कर राहुल के लिए समर्थन की मांग की।
वहीं भाजपा से केंद्रीय मंत्री अजय टमटा, संजीव बाल्यान के साथ हरियाणा व प्रदेश के कई मंत्री लगातार जनसंपर्क व जनसभाएं कर मतदाताओं को रिझाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। भाजपा ने प्रत्याशी स्मृति ईरानी की 2014 के चुनाव के बाद से लगातार सक्रियता के साथ अमेठी के साथ जोडे़ गए भावनात्मक रिश्तों की भी दुहाई दी।
जनसभाओं के माध्यम से वह इस बात का अहसास भी कराती रहीं कि दीदी का जो रिश्ता उन्होंने जोड़ा था, उसे वह पूरी तरह से निभाती चली आई हैं। राहुल की तरफ से प्रियंका वाड्रा ने कमान संभाली। नामांकन के बाद से ही वह लगातार अमेठी में ही जनसंपर्क, महिलाओं के साथ चौपाल कर उनके करीब पहुंचती रहीं। अमेठी में पिता द्वारा जोड़े गए रिश्ते और खुद के 12 साल की उम्र में अमेठी आने व यहां से लगाव के साथ पारिवारिक रिश्तों की याद ताजा करती रहीं।
अमेठी का चुनाव वास्तव में कैसा है, यह गौरीगंज के रेलवे स्टेशन के निकट जमीं चौपाल में पता चलता है। यहां घंटों की सियासी चर्चा के बाद अचानक लोग एक बात पर सहमत हो जाते हैं कि ‘भइया कुछ कहब बहुत मुश्किल है। मामला 50-50 हो गवा है।’
पढ़ें चुनाव के दौरान भाजपा और कांग्रेस नेताओं के कुछ बयान
प्रियंका वाड्रा ने पहले बच्चों से प्रधानमंत्री मोदी जी के लिए अपशब्द कहलवाए, अब उनकी तुलना पशुओं से की। यह है कांग्रेस के संस्कार। - बीजेपी अमेठी
हर दिन अपने संस्कार का परिचय देती श्रीमती वाड्रा। गालियां कम थीं जो अब समर्थकों के जरिये जानवर तक बुलवा रही हैं प्रधानमंत्री जी को... शर्मनाक! - स्मृति ईरानी, भाजपा प्रत्याशी, अमेठी
अमेठी और यहां के लोगों से प्यार और सम्मान का वर्षों पुराना रिश्ता है। यहां की मिट्टी में एक अलग ही जच्बा है, जो न्याय के लिए लड़ने का हौसला देती है। - राहुल गांधी, कांग्रेस प्रत्याशी, अमेठी
कुछ रिश्ते दिल के होते हैं। मेरे पिता की यह कर्मभूमि थी, हमारे लिए पवित्र भूमि है। - प्रियंका वाड्रा, कांग्रेस महासचिव
लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।