Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ajit Pawar and Supriya Sule: शरद को पलटू कह रहे अजित पवार, सुप्रिया सुले लगा रहीं उनको 'खत्म' करने का आरोप

    Updated: Sun, 28 Apr 2024 05:02 PM (IST)

    Lok sabha Election 2024 महाराष्ट्र में भी लोकसभा चुनाव की सर​गर्मियां जारी हैं। अजित पवार और सुप्रिया सुले दोनों ने विशेष बातचीत में एकदूसरे पर आरोप लगाए हैं। दोनों पक्षों से उनकी राय जानने के लिए दैनिक जागरण के मुंबई ब्यूरो प्रमुख ओमप्रकाश तिवारी ने सुप्रिया सुले एवं चुनाव आयोग द्वारा असली राकांपा का दर्जा पा चुकी पार्टी के मुखिया एवं उप मुख्यमंत्री अजीत पवार से अलग-अलग चर्चा की।

    Hero Image
    Lok sabha Election 2024: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और सुप्रिया सुले ने विशेष बातचीत में एकदूसरे पर लगाए आरोप।

    Lok sabha Chunav 2024: इन दिनों महाराष्ट्र की बारामती लोकसभा सीट सुर्खियों में है। यहां मराठा छत्रप एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार की बेटी एवं तीन बार की सांसद सुप्रिया सुले का मुकाबला उन्हीं के चचेरे भाई व उप मुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार से हो रहा है। सुप्रिया को हराने के लिए अजीत पवार की पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित गुट) के साथी दल भाजपा एवं शिवसेना (शिंदे गुट) भी जी-जान से लगे हैं। इससे बारामती की लड़ाई रोचक हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां परिवारों में गुट बन गए हैं। अधिसंख्य परिवारों में बुजुर्ग सीनियर पवार (शरद पवार) के साथ नजर आ रहे हैं, तो युवा अजित के साथ। लड़ाई कांटे की है। दोनों पक्षों से उनकी राय जानने के लिए दैनिक जागरण के मुंबई ब्यूरो प्रमुख ओमप्रकाश तिवारी ने सुप्रिया सुले एवं उप मुख्यमंत्री अजीत पवार से अलग-अलग चर्चा की।

    'बार-बार पलटते हैं शरद पवार', एनसीपी तोड़ने से भ्रष्टाचार के आरोपों तक, सभी मुद्दों पर खुलकर बोले अजीत पवार, पढ़ें खास बातचीत

    विशेष बातचीत में दोनों ने एक दूसरे के खेमे पर आरोप लगाए हैं। अजीत पवार ने कहा कि 'शरद पवार अपनी बात से बार-बार पलटते रहे हैं।' उन्होंने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भी अपनी राय रखी। कहा कि 'यदि मुझपर लगे भ्रष्टाचार के आरोप सही होते तो शिंदे जैसे मुख्यमंत्री अपनी कैबिनेट में मुझे साथ क्यों लेते? अजित ने उद्धव ठाकरे से एकनाथ शिंदे के अलग होने और शिवसेना के टूटने का कारण भी बताया।

    वहीं सुप्रिया सुले ने कांग्रेस मुक्त भारत और बड़ी संख्या में कांग्रेसियों के बीजेपी पर जाने के मुद्दे पर बीजेपी पर कटाक्ष किया और इनकम टैक्स, सीबीआई और ईडी के दुरुपयोग का आरोप लगाया। सुप्रिया ने अपराध, भ्रष्टाचार और अजित पवार से जुड़ी कई बातें खुलकर इस इंटरव्यू में साझा कीं।

    'वे शरद पवार को खत्म करना चाहते हैं', बारामती के चुनावी रण और अजित पवार पर क्या बोलीं सुप्रिया सुले? पढ़ें पूरा इंटरव्यू