Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तमिलनाडु के 111 किसान वाराणसी से मोदी को चुनावी मैदान में देंगे चुनौती

    By Krishna Bihari SinghEdited By:
    Updated: Sat, 23 Mar 2019 07:14 PM (IST)

    तमिलनाडु के 111 किसान अब चुनावी मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती देंगे। इन किसानों ने मोदी के खिलाफ नामांकन दाखिल करने का फैसला किया है।

    तमिलनाडु के 111 किसान वाराणसी से मोदी को चुनावी मैदान में देंगे चुनौती

    तिरुचिरापल्ली, प्रेट्र । दिल्ली में अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करने के बाद तमिलनाडु के किसान अब चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं। राज्य के 111 किसानों ने वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नामांकन दाखिल करने का फैसला किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तमिलनाडु के किसान नेता और नेशनल साउथ इंडियन रिवर्स इंटरलिंकिंग फार्मर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पी. अय्याकन्नू ने शनिवार को यह जानकारी दी।

    उन्होंने कहा कि यह फैसला भाजपा से अपने घोषणापत्र में कृषि उपज का लाभकारी मूल्य दिलाने समेत उनकी मांगों को शामिल करने का अनुरोध करने के लिए किया गया है। यदि भाजपा उनकी मांगों को अपने घोषणापत्र में शामिल कर लेगी तो किसान मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का इरादा छोड़ देंगे। यदि भाजपा ने ऐसा नहीं किया तो किसान अपने फैसले पर अडिग रहेंगे। जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने यह मांग सिर्फ भाजपा से ही क्यों की है? इस पर उन्होंने कहा कि भाजपा सत्तारूढ़ पार्टी है और नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं। 

     बता दें कि 2017 में तमिलनाडु के किसानों ने अपनी मांगों को लेकर 100 से अधिक दिनों तक प्रदर्शन किया था। उस समय इन किसानों की अगुवाई पी. अय्याकन्नू ने ही की थी। अय्याकन्नू ने कहा कि यदि भाजपा अपने घोषणा पत्र में यह सुनिश्चित करेगी कि हमारी मांगें पूरी की जाएंगी, हम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का अपना फैसला वापस ले लेंगे।