Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Jharkhand Assembly Election 2019: झामुमो ने जारी की चौथी सूची, 2 सीटिंग विधायकों के टिकट काटे

    By Sujeet Kumar SumanEdited By:
    Updated: Sat, 16 Nov 2019 08:14 PM (IST)

    Jharkhand Assembly Election 2019. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने तीन उम्मीवारों के नाम का एलान किया है। अभी तक झामुमो ने कुल 21 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा ...और पढ़ें

    Jharkhand Assembly Election 2019: झामुमो ने जारी की चौथी सूची, 2 सीटिंग विधायकों के टिकट काटे

    रांची, राज्‍य ब्‍यूरो। झारखंड मुक्ति मोर्चा ने विधानसभा चुनाव को लेकर अपने तीन और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। पार्टी की ओर से जारी चौथी सूची में अध्यक्ष शिबू सोरेन के निर्देशानुसार तीन प्रत्याशियों के नामों का एलान किया गया है। मंगल कांलिदी को जुगसलाई से टिकट दिया गया है। सुदीप गुडिय़ा को तोरपा से उम्मीदवार बनाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुखराम उरांव चक्रधरपुर से प्रत्याशी घोषित किए गए हैं। यहां बता दें कि पार्टी ने चक्रधरपुर और तोरपा से सीटिंग विधायकों को टिकट नहीं दिया है। चक्रधरपुर के विधायक शशिभूषण सामड हैं। जबकि तोरपा के विधायक पौलुस सुरीन हैं। पहले ही इस बात की प्रबल संभावना थी इन विधायकों के टिकट काटे जाएंगे। अभी तक झामुमो ने कुल 21 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है। हेमंत सोरेन की पार्टी झामुमो महागठबंधन के तहत कांग्रेस और राजद के साथ झारखंड विधानसभा चुनाव लड़ रही है।