'जिसे 4 बार डिप्टी CM बनाया उसके साथ अन्याय कैसे हुआ?', शरद पवार का भतीजे अजित पवार पर तीखा हमला
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने आज बारामती के मालेगाव में मतदान किया। मतदान के बाद उन्होंने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और अपने भतीजे अजित पवार पर निशाना साधा। उन्होंने इस दौरान कहा कि अजित पवार को 4 बार मुख्यमंत्री बनाया कई साल वह मंत्री पद पर रहे सत्ता उनके पास रही बावजूद इसके वह कह रहे हैं कि उनके साथ अन्याय हुआ है।

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। Maharashtra Vidhan Sabha Election 2024: वरिष्ठ नेता और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार ने आज बारामती के मालेगांव में मतदान किया। वोट देने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बात की।
इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और अपने भतीजे अजित पवार पर तीखा हमला बोला। शरद पवार ने कहा कि अजित पवार को 4 बार उप- मुख्यमंत्री बनाया। कई साल वह मंत्री पद पर रहे, सत्ता उनके पास रही। बावजूद इसके वह कह रहे हैं कि उनके साथ अन्याय हुआ है।
शरद पवार ने आगे कहा, "उनको तो कई बार सत्ता मिली, फिर भी अगर वे कह रहे हैं कि उनके साथ अन्याय हुआ है तो यह सवाल उठता है कि क्या उनके साथ वास्तव में अन्याय हुआ है?" उन्होंने यह भी कहा कि युगेंद्र पवार को भी अपने कार्यक्षेत्र में संधि मिलनी चाहिए, क्योंकि इस परिवार में नए हैं और उन्हें भी अपना अवसर मिलना चाहिए।
बनेगी महाविकास अघाड़ी की सरकार
मीडिया से बात करते हुए शरद पवार ने कहा कि महाराष्ट्र के लोग इस बार के चुनाव में महाविकास अघाड़ी की सरकार चुनने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में महाविकास अघाड़ी की सरकार बनेगी। यह सरकार बहुमत वाली होगी। मैं ज्योतिषी तो नहीं हूं, इसलिए सीटों की संख्या पर कोई दावा नहीं कर सकता, लेकिन मुझे यकीन है कि महाविकास अघाड़ी की सरकार बहुमत से बनेगी।
भतीजे अजित पवार के दावे पर क्या बोले शरद पवार?
वहीं, अजित पवार ने काटेवाड़ी में महायुती को लेकर दावा किया कि इस चुनाव में उनकी पार्टी राज्य में 175 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगी। इस दावे पर शरद पवार ने कहा,"अजित पवार ने 175 सीटों का दावा किया है लेकिन उन्हें 280 सीटें बतानी चाहिए। अगर अजित पवार की गणना सही होती है तो उनके द्वारा बताए गए आंकड़े और अधिक होने चाहिए थे।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।