Assembly Polls 2023: कांग्रेस नेताओं के बीच छिड़ी जुबानी जंग; सुरजेवाला को प्रमोद कृष्णम ने बताया 'लफंडर'
कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम के बयान के बाद एक बार फिर से राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई। उन्होंने रविवार को बड़बोला बयान देते हुए अपनी पार्टी के ही एक नेता को लफंडर बता दिया। आचार्य कृष्णम ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर कर कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला पर निशाना साधा।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम के बयान के बाद एक बार फिर से राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई और भाजपा ने कांग्रेस पर हमला भी तेज कर दिया। दरअसल, कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आचार्य प्रमोद कृष्णम को लेकर कहा कि ऐसे ऊल-जलूल लोगों को छोड़िये। इस पर उनका पलटवार सामने आया है।
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने क्या कुछ कहा?
कांग्रेस नेता कृष्णम ने रविवार को बड़बोला बयान देते हुए अपनी पार्टी के ही एक नेता को लफंडर बता दिया। आचार्य कृष्णम ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर कर कांग्रेस महासचिव सुरजेवाला पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 'भाग्य' की विडंबना यही है कि एक ऐसे 'लफंडर' को पार्टी का महासचिव बना रखा है जिसने राज्यसभा के चुनाव में विधायक रहते हुए भाजपा के उम्मीदवार और जी न्यूज के मालिक सुभाष चंद्रा को जितवाने का 'पाप' सिर्फ एक 'अश्लील' सीडी के प्रसारण को रुकवाने के लिए किया।
कांग्रेस के “भाग्य”
— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) November 12, 2023
की विडंबना यही है कि एक ऐसे “लफ़ंडर”
को पार्टी का महासचिव बना रखा है जिसने राज्य सभा के चुनाव में “विधायक” रहते हुए भाजपा के उम्मीदवार और Zee न्यूज़ के मालिक सुभाष चंद्रा को जितवाने का “पाप” सिर्फ़ एक “अश्लील”
CD के “प्रसारण” को रुकवाने के लिये किया. https://t.co/uwgdDOQ9RZ
सुरजेवाला का प्रमोद कृष्णम पर हमला
बता दें कि प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस नेताओं को लेकर एक बयान दिया था। जिस पर रणदीप सिंह सुरजेवाला की प्रतिक्रिया सामने आई थी। रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा था कि ऐसे ऊल-जलूल लोगों को छोड़िए। ये देखिये महिलाओं की कई किमी लंबी कतार क्या कहती है? अबकी दिवाली कांग्रेस वाली। कांग्रेस ने एक महिला सुरक्षा चक्र बनाया है। जब बिटिया पैदा होगी तब 2.51 लाख रुपये का शगुन दिया जाएगा। जब बिटिया स्कूल जाएगी तो पहली से आठवीं कक्षा तक प्रतिमाह 500 रुपये, नौवीं और दसवीं में हजार रुपये प्रतिमाह, ग्यारहवीं और बारहवीं में 1500 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा।
उन्होंने कहा था कि जब बिटिया के हाथ पीले होंगे तब कांग्रेस की आगामी सरकार, जिसका तीन दिसंबर को गठन होगा, 1.01 लाख रुपये का शगुन देगी। इसके अलावा भी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कई अहम दावे किये। उन्होंने कहा कि ऊल-जुलूल लोगों के बयानों पर मत जाइये।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।