Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Assembly Election 2020: राजौरी गार्डन के विधायक का रिपोर्ट कार्ड, जानें क्या है जनता की राय

    By Mangal YadavEdited By:
    Updated: Sat, 04 Jan 2020 07:00 AM (IST)

    भाजपा-अकाली गठबंधन के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव में जीत दर्ज करने वाले मनजिंदर सिंह सिरसा द्वारा किए गए विकास कार्यों पर जनता ने मिली जुली प्रतिक्रिया दी है।

    Delhi Assembly Election 2020: राजौरी गार्डन के विधायक का रिपोर्ट कार्ड, जानें क्या है जनता की राय

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली में विधानसभा चुनाव का ऐलान कभी भी हो सकता है। इसको लेकर चुनाव आयोग की तरफ से तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। ऐसे में हम विधायकों के रिपोर्ट कार्ड को आपको के समक्ष रख रहे हैं। इसी क्रम आज हम राजौरी गार्डन विधानसभा क्षेत्र के भाजपा-शिरोमणि अकाली गठबंधन के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा के रिपोर्ट कार्ड की चर्चा कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधायक का प्रोफाइल

    विधायक का नाम : मनजिंदर सिंह सिरसा

    विधानसभा क्षेत्र का नाम : राजौरी गार्डन

    उम्र : 47

    शिक्षा : स्नातक

    राजनीतिक दल: शिरोमणि अकाली दल

    पोलिंग स्टेशन की संख्या : 166

    कुल मतदाता: 1,77,662

    पुरुष मतदाता: 93,057

    महिला मतदाता: 84,604

    अन्य: 1

    राजनीति में लंबे समय से मनजिंदर सिंह सिरसा सक्रिय हैं। ये शिरोमणि अकाली दल के नेता हैं। 2015 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जरनैल सिंह ने जीत हासिल की थी। 2017 में हुए उपचुनाव में भाजपा-अकाली गठबंधन के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में मनजिंदर सिंह सिरसा उतरे थे। इसमें सिरसा ने कांग्रेस प्रत्याशी मीनाक्षी चंदीला को हराया था। सिरसा दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष भी हैं। सिरसा ने अपने क्षेत्र में निम्न विकास कार्य करने का दावा किया है।

    उपलब्धियां

    • राजौरी गार्डन में वाटर हाईड्रोलिक रिमॉडलिंग सिस्टम लगाया जा रहा है। इस पर 200 करोड़ रुपये की लागत आ रही है। इसका निर्माण कार्य शुरू हो गया। इस सिस्टम के शुरू होने के बाद लोगों को घरों में मोटर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
    • इलाके की मुख्य सीवर लाइन और पानी की पाइपलाइन बदली गई है।
    • इलाके में 275 सड़कों को बनाने का काम किया जा रहा है।
    • इलाके में ओपन जिम, स्ट्रीट लाइटें लगाई गई हैं।
    • गुरुद्वारे व मंदिर में श्रद्धालुओं के बैठने के लिए बेंच की व्यवस्था की गई है।
    • सोसायटी में इलेक्ट्रॉनिक बैरियर लगाए गए हैं।
    • गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में नए भवन का निर्माण कार्य किया जा रहा है।

    दावों का पोस्टमार्टम

    • राजौरी गार्डन विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रहे हरजीत सिंह ने कहा कि इलाके में विधायक की ओर से कोई कार्य नहीं हुए हैं।
    • इलाके में जो कार्य हो रहे हैं, वह आम आदमी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता की बदौलत हो रहे हैं।
    • चुनाव नजदीक आने के बाद कुछ जगहों पर सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है।
    • इलाके में पार्किंग की समस्या के निदान के लिए कोई कदम नहीं उठाए गए हैं।
    • सड़क पर वाहनों के खड़े होने से जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है।
    • विधायक ने अपने स्तर पर विकास कार्यो को लेकर कोई कार्य नहीं किया है।

    जनता की राय

    • स्थानीय निवासी यमन का कहना है कि राजौरी गार्डन विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यो को लेकर लापरवाही बरती गई है। जनता की समस्या के समाधान की ओर ध्यान नहीं दिया गया है। पार्किंग के अलावा कई समस्याएं इलाके में हैं। लोगों से नहीं मिलते हैं विधायक।
    • वहीं, प्रेम नारंग का कहना है कि कई समस्याओं का समाधान हुआ है। दूषित पानी की आपूर्ति की समस्या का काफी हद तक समाधान हुआ है। फिर भी इसमें और कार्य करने की जरूरत है। क्षेत्र की सड़कों को दुरुस्त करने की जरूरत है।
    • किशन कुमार का कहना है कि सड़कों का कार्य नहीं हुआ है। चुनाव नजदीक आने के बाद सड़कों की मरम्मत की जा रही है। यह कार्य पहले ही हो जाना चाहिए था। बदहाल सड़क के कारण लोगों को दिक्कत हो रही है।
    • एक अन्य स्थानीय निवासी निवासी सरिता का कहना है कि पानी नियमित रूप से नहीं आता है। इस कारण परेशानी होती है। साथ ही सीवर लाइन में सुधार करने की जरूरत है। समस्याओं को लेकर जब शिकायत करते हैं तो कभी सुनवाई होती है और कभी नहीं होती।

    जनता ने कहा-ऐसे हों हमारे विधायक

    • अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों के बीच रहें विधायक।
    • समस्या के निस्तारण को लेकर तत्काल कदम उठाने वाला हो।
    • विकास कार्यो में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करें।
    • शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने की सोच रखता हो।
    • महिलाओं की सुरक्षा को लेकर संवेदी हो और क्षेत्र में असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करे।

    ये भी पढ़ेंः Delhi Assembly Election 2020: जानिए पटेल नगर के AAP विधायक का रिपोर्ट कार्ड, काम से कितना संतुष्ट है जनता

     

    comedy show banner
    comedy show banner