Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Assembly Election 2020: गांधीनगर से AAP का साथ छोड़ BJP में आए अनिल बाजपेई आजमाएंगे किस्‍मत, जानें

    By Monika MinalEdited By:
    Updated: Sat, 08 Feb 2020 10:01 AM (IST)

    गांधीनगर से मौजूदा विधायक अनिल कुमार बाजपेई भाजपा की ओर से अपनी किस्‍मत आजमा रहे हैं। उन्‍होंने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी ने क्षेत्र में कोई काम नहीं करवाया है।

    Delhi Assembly Election 2020: गांधीनगर से AAP का साथ छोड़ BJP में आए अनिल बाजपेई आजमाएंगे किस्‍मत, जानें

    नई दिल्‍ली, ऑनलाइन डेस्‍क । गांधीनगर विधानसीट क्षेत्र  (Gandhinagar Assembly Seat) के मतदाताओं के बीच लोकप्रिय पहचाने बनाने वाले अनिल कुमार बाजपेई (Anil Kumar Bajpai) आम आदमी पार्टी  (AAP) से इस्‍तीफा देने के बाद इस बार भाजपा से किस्‍मत आजमा रहे हैं। वे दिल्‍ली विधानसभा के भी सदस्‍य हैं। इस सीट से इस बार कांग्रेस (Congress)  प्रत्याशी अरविंदर सिंह लवली (Arvinder Singh Lovely) हैं। आम आदमी पार्टी  की ओर से  दीपू चौधरी (Dipu Chowdhary ) हैं।  सभी दलों ने स्थानीय प्रत्याशी उतारकर मुकाबले को रोचक बना  दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आम आदमी पार्टी (AAP) से हुई थी जीत

    उत्‍तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में 02 जुलाई 1957 को नरेंदनाथ बाजपेई के घर जन्‍मे अनिल कुमार बाजपेई ने स्‍नातक की डिग्री हासिल की है। 2015 के विधानसभा चुनाव में अनिल कुमार बाजपेई को आम आदमी पार्टी ने गांधीनगर सीट से अपना प्रत्‍याशी घोषित कर दिया। इस चुनाव में अनिल कुमार बाजपेई को भारी मतों से जीत हासिल हुई और विधायक चुने गए।

    दिल्‍ली विधानसभा सीट के भी सदस्‍य  

    गांधीनगर विधानसीट क्षेत्र के मतदाताओं के बीच लोकप्रिय पहचाने बनाने वाले अनिल कुमार बाजपेई आम आदमी पार्टी के सदस्‍य होने के साथ ही दिल्‍ली विधानसभा के भी सदस्‍य हैं। उत्‍तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में 02 जुलाई 1957 को नरेंदनाथ बाजपेई के घर जन्‍मे अनिल कुमार बाजपेई ने स्‍नातक की डिग्री हासिल की है। 2015 के विधानसभा चुनाव में अनिल कुमार बाजपेई को आम आदमी पार्टी ने गांधीनगर सीट से अपना प्रत्‍याशी घोषित कर दिया। इस चुनाव में अनिल कुमार बाजपेई को भारी मतों से जीत हासिल हुई और विधायक चुने गए। 

    व्‍यक्तिगत जानकारी 

    जन्मतिथि- 02 जुलाई 1957

    पद- विधायक

    परिवार- पत्‍नी कल्‍पना बाजपेई और एक बेटी

    शिक्षा- स्‍नातक

    संपत्ति-  4 लाख से ज्‍यादा

    व्यवसाय-  राजनीति और व्‍यापार

    यह भी पढ़ें: Delhi Election 2020: कांग्रेस नेताओं के बेटा-बेटी और पत्नी के मैदान में उतरने से दिलचस्प हुआ चुनाव

    यह भी पढ़ें: Delhi Election Voting 2020 LIVE: यमुना विहार में C10 ब्लॉक बूथ पर मतदान शुरू नहीं, EVM में समस्या

     

    comedy show banner
    comedy show banner