Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिला आपको अपना वोटर आइडी कार्ड, यदि नहीं तो ऐसे करें डाउनलोड

    By Monika MinalEdited By:
    Updated: Sat, 08 Feb 2020 06:19 AM (IST)

    देश के हर नागरिक को वोट देने का पूरा अधिकार है और इसके लिए सरकार की ओर से एक कार्ड मुहैया कराया जाता है- वोटर आइडी कार्ड। इसे ऑनलाइन भी डाउनलोड करने की सुविधा है।

    मिला आपको अपना वोटर आइडी कार्ड, यदि नहीं तो ऐसे करें डाउनलोड

    नई दिल्‍ली, ऑनलाइन डेस्‍क। दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार, 8 फरवरी को मतदान होना है और 11 फरवरी, मंगलवार को मतगणना की जाएगी। मतदान करने के लिए योग्‍य मतदाताओं के पास वोटर आइडी कार्ड का होना अनिवार्य है। इस कार्ड को भारतीय चुनाव आयोग द्वारा जारी किया जाता है। इस वोटर आइडी कार्ड के लिए भारत का नागरिक होना और 18 वर्ष की आयु का होना अनिवार्य है। यदि आप रजिस्‍टर्ड वोटर हैं तो ऑनलाइन वोटर आइडी कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन इसकी सॉफ्ट कॉपी डाउनलोड नहीं किया जा सकता है क्‍योंकि इसमें एक होलोग्राम होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानें इसकी पूरी प्रक्रिया-

    - चुनाव की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

    - नए मतदाता के रजिस्‍ट्रेशन के लिए फॉर्म 6 (Form6) पर क्लिक करें

    - नए वोटर के रजिस्‍ट्रेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करें

    - नए यूजर के तौर पर प्रक्रिया शुरू करने के बाद आपका विवरण जैसे- नाम, उम्र और जेंडर पूछा जाएगा जिसका जवाब देना होगा।

    - कृप्‍या ध्‍यान रखें कि आपको अपना आवासीय पता और वैवाहिक जानकारी देनी होगी।

    - इसके बाद दो ऐसे लोगों की जानकारी देनी होगी जो आपका पक्ष रख सके। आपको उनकी व्‍यक्तिगत जानकारी और वोटर आइडी विवरण देना होगा।

    - इस सबके बाद आपको सभी कागजात जैसे आइडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ देना होगा ताकि एनरोलमेंट की प्रक्रिया पूरी हो सके।

    - आपके फोन पर एप्‍लीकेशन नंबर और रजिस्‍टर्ड इमेल आइडी मिलेगा।

    - अपने वोटर आइडी की जांच के लिए एप्‍लीकेशन नंबर का इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

    - वेबसाइट पर अपलोड होने के बाद आप डाउनलोड (Download) बटन पर क्लिक कर आप अपनी वोटर आइडी कार्ड की कॉपी पा सकते हैं।

    - चुनाव की आधिकारिक वेबसाइट http://electoralsearch.in पर लॉग इन कर अपना वोटर आइडी कार्ड देख सकते हैं।

    - EPIC नंबर, राज्‍य का नाम, जेंडर, जन्‍म तिथि के जरिए कोई भी यूजर अपना वोटर आइडी कार्ड ढूंढ सकता है।

    तो अब तैयार हो जाइए अपने वोटर आइडी कार्ड की कॉपी के साथ क्‍योंकि कुछ ही घंटों बाद आपको अपने वोट का इस्‍तेमाल करना है।

    यह भी पढ़ें: दिल्‍ली विधानसभा चुनाव 2020 से जुड़ी खबरें

    यह भी पढ़ें: Delhi Election 2020: दिल्ली की महिलाएं बूथ पर दिखाएंगी दम

    Delhi Election 2020: वोटिंग करने जा रहे हैं, क्या ये डॉक्यूमेट्स हैं आपके पास- पढ़िए- यह स्टोरी

     

    comedy show banner
    comedy show banner