Delhi Election 2020 : द्वारका के विधायक आदर्श शास्त्री का रिपोर्ट कार्ड, पढ़ें जनता की राय
पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोते आदर्श शास्त्री राजनीति में सक्रिय पिछले विधानसभा चुनाव में हुए थे।
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोते आदर्श शास्त्री राजनीति में सक्रिय पिछले विधानसभा चुनाव में हुए थे। इनके पिता अनिल शास्त्री पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे थे और जीत हासिल की थी। इन्होंने भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न राजपूत को हराया था।
विधानसभा क्षेत्र का नाम- द्वारका
शिक्षा- एमबीए, लीडरशिप प्रोग्राम हावार्ड यूनिवर्सिटी
उम्र- 46 वर्ष
राजनीतिक दल- आप (अब कांग्रेस में शामिल)
पोलिंग स्टेशन की संख्या-193
कुल मतदाता- 212366
पुरुष मतदाता- 118970
महिला मतदाता- 93391
अन्य--5
(इस वर्ष हुए लोकसभा चुनाव के दौरान के आंकड़े)
उपलब्धियां
- 90 फीसद घरों में पानी की आपूर्ति पाइपलाइन से की जा रही है। इस पर पूरे विधानसभा क्षेत्र में करीब 80 करोड़ रुपये खर्च हुए।
- 128 किलोमीटर सीवर लाइन डालने की योजना है जिसमें से 78 किलोमीटर सीवर की लाइन डाली जा चुकी है। 165 करोड़ रुपये इसपर होंगे खर्च।
- 2600 गलियों में से 1600 गलियों के निर्माण का कार्य हुआ पूरा।
- इलाके में 34 ट्रांसफार्मर को बदला गया। हाईटेंशन तार को भूमिगत किया गया। कई जगहों पर जर्जर तार को बदलने का कार्य हुआ।
- 950 जगहों पर दो हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए, सौ वाई फाई के प्वाइंट को चिन्हित किया गया। वाई फाई 15 दिनों में हो जाएगा चालू।
- इलाके के सात स्कूलों में 185 नए कमरों का निर्माण किया गया। दो ऑडीटोरियम का हुआ निर्माण
- दो मोहल्ला क्लीनिक शुरू किया गया, पांच बनाए जा रहे हैं।
- दादा देव अस्पताल को 272 बेड का किया जाएगा। इस दिशा में काम शुरू हो रहा है।
दावों का पोस्टमार्टम
- पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी रहे प्रद्युम्न राजपूत ने विधायक को दावों को खारिज करते हुए कहा कि इलाके में कोई भी विकास कार्य नहीं हुए हैं
- पुरानी योजना पर भी नहीं हुआ काम। दुर्गा पार्क, दशरथपुरी, डाबड़ी एक्सटेंशन में नहीं डाले गए सीवर लाइन
- विधायक निधि का एक पैसा भी डाबड़ी वार्ड के विकास कार्य में नहीं लगाया गया
- इलाके की गलियों की सड़कों को दुरुस्त करने का कार्य नहीं किया गया
- अधिकांश जगहों पर दूषित जल की आपूर्ति हो रही है
- लोगों के बीच नहीं रहते हैं विधायक, समस्याओं का नहीं करते हैं समाधान
- सीवर लाइन बिछाने का कार्य मेरे कार्यकाल में शुरू हुआ था। जो कार्य दो साल में खत्म हो जाना चाहिए था वह अभी तक नहीं हुआ है।
- विधायक अपने कार्यालय में भी नहीं बैठते हैं, जिससे जनता परेशान है
जनता की राय
विधायक ने इलाके में कई कार्य किए हैं। डाबड़ी एक्सटेंशन के आसपास की गलियां पिछले काफी समय से बदहाल थी। विधायक के संज्ञान में मामला आने के बाद इसका निस्तारण किया गया। -एम एन झा
सड़क, बिजली व पानी की दिशा में कई कार्य किए गए हैं। पहले के मुकाबले विकास कार्यों में तेजी आई है। इसी इच्छाशक्ति के साथ अगर विकास होता रहा तो लोगों की सभी समस्याओं का निस्तारण हो जाएगा। -संजय कुमार शर्मा
इलाके में विधायक का कामकाज ठीक-ठाक रहा है। अभी सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। ट्रंक सीवर लाइन का काम चल रहा है। अगर यह दो वर्ष पूर्व ही हो गया होता तो जनता को और सहूलियत होती। अभी चुनाव को देखते हुए काम में तेजी आई है। - सुनील साेलंकी
यह पहली सरकार है जिसने जो भी वादे किए थे उसे पूरा किया है। पहले टैंकर के भरोसे ही रहते थे। लेकिन आज घरों में पाइपलाइन से पानी की आपूर्ति हो रही है। इससे बेहतर आम लोगों के लिए क्या हो सकता है। - पी एन पांडे
जनता ने कहा-- ऐसे हों हमारे विधायक
- विधायक को जनता के बीच रहना चाहिए
- क्षेत्रीय कार्यालय में ज्यादा से ज्यादा बैठना चाहिए
- लोगों की समस्याओं का निस्तारण समय पर होना चाहिए
Delhi Election 2020 : EC ने जारी की मतदाताओं की आखिरी सूची, बुजुर्ग घर बैठे करेंगे मतदान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।